Last Updated:
कढ़ी में सही खट्टापन लाने के लिए नींबू का रस, इमली का पल्प, कच्चा आम, आमचूर पाउडर या टमाटर का पल्प मिलाएं, स्वाद और रंग दोनों बेहतर होंगे.

नींबू का रस डालें
अगर कढ़ी में खट्टापन कम है, तो गैस बंद करने से ठीक पहले एक से दो चम्मच ताजा नींबू का रस डालें. नींबू का रस न केवल स्वाद को बैलेंस करता है बल्कि इसमें मौजूद विटामिन सी कढ़ी को हल्का सा ताजगी भरा फ्लेवर भी देता है. ध्यान रखें कि नींबू का रस डालने के बाद कढ़ी को ज्यादा देर तक उबालें नहीं, वरना इसका स्वाद कड़वा हो सकता है.
इमली का पल्प है सबसे आसान तरीका
इमली का पल्प कढ़ी में खट्टा और गाढ़ा स्वाद लाने का बढ़िया विकल्प है. इसके लिए थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर उसका पल्प बना लें और कढ़ी पकने के दौरान इसमें मिला दें. इमली से कढ़ी का स्वाद तुरंत बदल जाएगा और आपको बाजार जैसा खट्टा टेस्ट मिलेगा.
गर्मियों में कढ़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए कच्चे आम का इस्तेमाल किया जा सकता है. बस छोटे-छोटे टुकड़ों में कच्चा आम डालें और कढ़ी के साथ पकने दें. वहीं, साल के किसी भी समय आप सूखा आमचूर पाउडर डाल सकते हैं. यह कढ़ी में जल्दी से घुल जाता है और एकदम सही खट्टापन लाता है.
टमाटर का पल्प
टमाटर कढ़ी को हल्का खट्टा बनाने के साथ उसका रंग और गाढ़ापन भी बढ़ाते हैं. कढ़ी पकाते समय बारीक कटे टमाटर या टमाटर की प्यूरी को बेसन के घोल में डालकर उबाल लें. इससे कढ़ी का स्वाद और भी रिच हो जाएगा. ये टिप्स न केवल स्वाद को बढ़ाएंगे बल्कि कढ़ी को और भी मजेदार बना देंगे. अब जब भी कढ़ी पकाते समय खट्टा स्वाद कम लगे, तो इन आसान उपायों को अपनाएं और परिवार के साथ परफेक्ट खट्टी-स्वादिष्ट कढ़ी का मजा लें.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-effective-tips-to-increase-sourness-in-kadhi-viral-on-google-trends-ws-ekl-9621191.html