Home Food Apply these tips if kadhi is not sour and tasty। कढ़ी को...

Apply these tips if kadhi is not sour and tasty। कढ़ी को खट्टा और स्वादिष्ट बनाने के आसान टिप्स जानें.

0


Last Updated:

कढ़ी में सही खट्टापन लाने के लिए नींबू का रस, इमली का पल्प, कच्चा आम, आमचूर पाउडर या टमाटर का पल्प मिलाएं, स्वाद और रंग दोनों बेहतर होंगे.

कढ़ी नहीं बनी खट्टी तो पकाते समय डाल दें ये चीज, बैलेंस हो जाएगा स्वाद
कढ़ी भारतीय रसोई का एक लोकप्रिय व्यंजन है, जिसे दही और बेसन से बनाया जाता है. इसका स्वाद हल्का खट्टा और मसालों से भरपूर होता है, जो चावल के साथ खाने में खास मजा देता है. लेकिन कई बार पकाते समय कढ़ी में दही का खट्टापन कम रह जाता है या दही मीठा होने के कारण कढ़ी का स्वाद फीका पड़ सकता है. ऐसे में ज्यादा दही डालने से कढ़ी पतली हो सकती है और स्वाद भी बिगड़ सकता है. अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर कढ़ी को सही खट्टा और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके असरदार उपाय…

नींबू का रस डालें
अगर कढ़ी में खट्टापन कम है, तो गैस बंद करने से ठीक पहले एक से दो चम्मच ताजा नींबू का रस डालें. नींबू का रस न केवल स्वाद को बैलेंस करता है बल्कि इसमें मौजूद विटामिन सी कढ़ी को हल्का सा ताजगी भरा फ्लेवर भी देता है. ध्यान रखें कि नींबू का रस डालने के बाद कढ़ी को ज्यादा देर तक उबालें नहीं, वरना इसका स्वाद कड़वा हो सकता है.

इमली का पल्प है सबसे आसान तरीका
इमली का पल्प कढ़ी में खट्टा और गाढ़ा स्वाद लाने का बढ़िया विकल्प है. इसके लिए थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर उसका पल्प बना लें और कढ़ी पकने के दौरान इसमें मिला दें. इमली से कढ़ी का स्वाद तुरंत बदल जाएगा और आपको बाजार जैसा खट्टा टेस्ट मिलेगा.

कच्चा आम या आमचूर पाउडर
गर्मियों में कढ़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए कच्चे आम का इस्तेमाल किया जा सकता है. बस छोटे-छोटे टुकड़ों में कच्चा आम डालें और कढ़ी के साथ पकने दें. वहीं, साल के किसी भी समय आप सूखा आमचूर पाउडर डाल सकते हैं. यह कढ़ी में जल्दी से घुल जाता है और एकदम सही खट्टापन लाता है.

टमाटर का पल्प
टमाटर कढ़ी को हल्का खट्टा बनाने के साथ उसका रंग और गाढ़ापन भी बढ़ाते हैं. कढ़ी पकाते समय बारीक कटे टमाटर या टमाटर की प्यूरी को बेसन के घोल में डालकर उबाल लें. इससे कढ़ी का स्वाद और भी रिच हो जाएगा. ये टिप्स न केवल स्वाद को बढ़ाएंगे बल्कि कढ़ी को और भी मजेदार बना देंगे. अब जब भी कढ़ी पकाते समय खट्टा स्वाद कम लगे, तो इन आसान उपायों को अपनाएं और परिवार के साथ परफेक्ट खट्टी-स्वादिष्ट कढ़ी का मजा लें.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कढ़ी नहीं बनी खट्टी तो पकाते समय डाल दें ये चीज, बैलेंस हो जाएगा स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-effective-tips-to-increase-sourness-in-kadhi-viral-on-google-trends-ws-ekl-9621191.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version