Home Food Bareilly: सर्दियों में बढ़ जाती है इस खास सूप की डिमांड, सर्दी-जुकाम...

Bareilly: सर्दियों में बढ़ जाती है इस खास सूप की डिमांड, सर्दी-जुकाम में देता है आराम, लाइन लगाकर पीते हैं लोग

0



बरेली: नाथनगरी बरेली अपनी गलियों में मिलने वाले तरह-तरह के स्ट्रीट फूड के लिए जानी जाती है. चाहे वह बरेली की बड़ी-बड़ी दुकानों पर मिलने वाला फूड हो या बरेली की गलियों में मिलने वाला स्ट्रीट फूड, सभी का स्वाद काफी लजीज होता है. ये खाना यहां के लोगों के अलावा आसपास के लोगों को भी काफी लजीज लगता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं नाथ नगरी बरेली की गलियों में मिलने वाले स्पेशल वेजिटेबल सूप के बारे में जो सिर्फ जाड़ों में ही मिलता है.

शरीर को देता है फायदे
यह वेजिटेबल सूप मसाले और वेजिटेबल से बनाया जाता है. इस सूप का स्वाद काफी बढ़िया होता है और खास बात ये है कि इसमें मिलने वाले मसाले हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक होते हैं. ऐसी ही एक दुकान है बरेली कॉलेज के अपोजिट त्रिवेणी अलमीरा के पास. यहां आपको सूप के साथ ही मोमोज, पनीर मोमोज भी मिल जाएंगे. इनका टेस्ट भी काफी बढ़िया होता है. अगर आप भी में स्वादिष्ट मोमोस और सूप का खाना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं. यहां आपको शाम 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सभी सामान मिल जाएगा.

सर्दी खांसी में लाभदायक है सूप 
सूप बेचने वाले दुकानदार बताते हैं कि यह सूप सर्दी, खांसी, जुकाम में भी काफी लाभदायक होता है. हम सूप बनाने में जिस तरह के वेजिटेबल और मसाले प्रयोग करते हैं, वे सब हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं. इसमें पड़ने वाले गरम मसाले सर्दी खांसी जुकाम के लिए काफी लाभदायक होते हैं. जिस वजह से यह सूप हमारे ग्राहकों को काफी पसंद आता है क्योंकि इससे उनके गले को भी काफी आराम मिलता है.

ग्राहकों का क्या है कहना
सीप पाने वाले ग्राहकों ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनको यहां का सूप काफी पसंद आता है, जोकि विंटर स्पेशल है. वे लोग काफी दूर-दूर से यहां आकर सूप पीते हैं. यह सूप काफी स्वादिष्ट होता है और साथ उसके मिलने वाले मोमोज, पनीर मोमोज भी स्वाद में काफी अच्छे होते हैं. वेजिटेबल सूप में जिस तरह के स्पेशल मसाले डालते हैं, वे सूप के स्वाद को और भी अच्छा बनाते हैं. साथ ही यहां का वेजिटेबल सूप पीने से खांसी, नजला, जुकाम में भी काफी फायदा होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-winter-special-soup-in-city-tastes-best-good-for-health-also-local18-8884876.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version