सामग्री –
- 200 ग्राम नूडल्स
- 6-8 लौंग लहसुन
- 1-2 सूखी लाल मिर्च मिर्च (स्वाद अनुसार)
- 2 चम्मच सोया सॉस
- 1 चम्मच विनेगर
- 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 2 चम्मच तेल
- हरा धनिया सजाने के लिए
- अपनी फेवरेट सब्जियां

-अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें. लहसुन को जलने न दें, वरना स्वाद कड़वा हो सकता है.
-अब इसमें लालमिर्च और हरी मिर्च डालें और 1 मिनट तक भूनें. अब इसमें अपने पसंद की सब्जियां, जैसे प्याज, गाजर, पत्ता गोभी आदि पतला लंबा काटकर डालें और 1 मिनट तक सौते करें.
-आपका नूडल्स तैयार है. अब इसे हरे धनिये से सजाएं और गरम-गरम परोसें.
-लहसुन को भूनते समय ध्यान दें कि वह हल्का ब्राउन ही रहे, ज्यादा भूनने से स्वाद कड़वा हो सकता है.
-यदि आप चाहें तो इसमें शिमला मिर्च, गाजर या मशरूम जैसी सब्जियां या अंडे और चिकन भी डाल सकते हैं. ससे स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ जाते हैं.
-नूडल्स उबालते समय थोड़ा नमक डालें, ताकि स्वाद संतुलित रहे.
वीकेंड पर दोस्तों और परिवार के साथ गरमागरम बर्न गार्लिक नूडल्स सर्व करना एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. यह रेसिपी बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आती है. इसके साथ आप सॉस या पनीर टॉपिंग भी ऐड कर सकते हैं, जिससे फ्लेवर और बढ़ जाएगा.
तो अगली बार जब चाइनीज खाने का मन करे, तो बाहर जाने की बजाए घर पर ही यह आसान और स्वादिष्ट बर्न गार्लिक नूडल्स बनाएं. कम समय में तैयार, रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट और पूरे परिवार के लिए हेल्दी विकल्प.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-restaurant-style-burnt-garlic-noodles-at-home-for-weekend-treat-in-easy-way-just-in-10-minutes-follow-step-by-step-ws-el-9590562.html