Home Food Cooker Viral Video: प्रेशर कुकर की सीटी, रबड़ पर महिला ने डाला...

Cooker Viral Video: प्रेशर कुकर की सीटी, रबड़ पर महिला ने डाला सरसों तेल, सीटी मारते होगा ये कमाल, ट्राई करके देखें

0


Pressure Cooker Viral Hack Video: प्रेशर कुकर का इस्तेमाल हर दिन आप सभी कुछ ना कुछ बनाने के लिए करते होंगे. आमतौर पर दाल, चावल, सब्जी, नॉनवेज आइटम बनाने के लिए कुकर का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है. हालांकि, कई बार पुराना कुकर सही से सीटी नहीं पकड़ता या मारता. कई बार कुकर में दाल या चावल बनाते समय उसका पानी इतनी तेजी से बाहर फेंकता है कि प्रेशर कुकर के साथ गैस चूल्हा, आसपास के डिब्बे, दीवार सब गंदे हो जाते हैं. आपके साथ भी ऐसा होता होगा. खाना तो बनाओ ही, अब गंदगी फैलने से साफ-सफाई अलग करना पड़ता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको एक ट्रिक बता रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों ये धांसू किचन हैक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको चाहिए बस सरसों के तेल की कुछ बूंदें. प्रेशर कुकर वायरल हैक वीडियो को शेयर किया गया है इंस्टाग्राम अकाउंट @ayurvedahealthstudio पर, जिसमें कैप्शन में लिखा है- कुकर की सीटी वाली जगह पर तेल डालेंगे तो क्या होगा.

कुकर की सीटी पर तेल डालें तो क्या होगा?
यदि आपका भी कुकर सीटी मारते ही गंदा हो जाता है, दाल और चावल का पानी फेंक देता है तो वीडियो में दिखाए गए इस सिंपल हैंक को एक बार जरूर आजमाकर देखिएगा, क्या पता काम कर जाए. वीडियो में दिखाया गया है कि गैस पर प्रेशर कुकर को चढ़ाया गया है. फिर ढक्कन लगा दिया गया है और सीटी को निकाल कर आधआ चम्मच उसके ऊपर सरसों का तेल डाला गया है. साथ ही रबड़ को हटा कर भी उस भाग में तेल डाल दिया गया है. फिर ढक्कन लगाया गया है. अब प्रेशर कुकर में सीटी मार रही है, लेकिन कोई चीज बाहर नहीं फेंक रहा है. हालांकि, वीडियो में तेल डालते समय कुकर तो खाली दिखाया गया है. हो सकता है लोगों को पहले इसे कैसे करना है, ये तरीका बताया गया हो.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-pressure-cooker-hack-viral-video-woman-is-using-mustard-oil-to-avoid-getting-it-dirty-cooker-ko-saaf-rakhne-ka-tarika-in-hindi-8722866.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version