गौहर/दिल्ली: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में गए हैं, तो यहां के नॉर्थ कैंपस से भी रूबरू जरूर हुए होंगे. इसी कैंपस के बाहर बच्चों का सबसे फेवरेट ईटिंग पॉइंट है, जिसका नाम Tom Uncle Maggie Point है. इस मैगी पॉइंट के मालिक संदीप ने बताया कि इस स्टॉल को 1978 में शुरू की थी. उन्होंने बताया कि आज तक इस पॉइंट की पब्लिसिटी के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया, न पैमप्लेट बंटवाए और न विज्ञापन निकलवाए हैं, सिर्फ स्वाद की वजह से लोग टीवी और न्यूजपेपर से लेकर सभी लोग यहां आते हैं.
कैसे पड़ा Tom Uncle Maggie Point नाम
Bharat.one से बात करते हुए इस मैगी प्वाइंट के मालिक ने बताया कि इस स्टॉल को 1978 में सहारनपुर से मेरे पिता जी स्व. रमेश कटारिया, ने खालसा कॉलेज के सामने शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उनका निक नेम टीटू था, जो बाद में टॉम अंकल के नाम से मशहूर हो गए. इस नाम को खालसा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उन्हें दिया था. उन्होंने बताया कि शुरूआत में इस दुकान पर शिकंजी, जल-जीरा और लाइम सोडा जैसी चीजें बेचा करते थे, मौसम की तब्दीली के अनुसार ठंडा बिकना कम हो जाता था, इसलिए उन्होंने खाने का काम भी शुरू कर दिया था.
50 से ज़्यादा प्रकार की मैगी
मैगी प्वाइंट के संचालक ने बताया कि इस स्टॉल पर लगभग 54 प्रकार की मैगी बनाई जाती है. चीज, बटर, वेजिटेबल, वाइट सॉस, रेड सॉस, चीज कॉर्न, पनीर मसाला मैगी इनमें शुमार हैं. उन्होंने बताया कि ऑल इन वन मैगी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें वेजिटेबल, पनीर, बटर, चीज, ऑरिगैनो सभी चीजें डाली जाती हैं. इसके बाद, अपना बनाया स्पेशल मसाला मैगी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ा देता है.
शाम की भूख मिटाने का ठिकाना, यहां फूड स्ट्रीट ने मचाया धमाल, स्वाद बेहद लाजवाब!
कैसे पहुंचे यहां
यहां की मैगी खाने के लिए आपको मेट्रों की यलो लाइन से जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 4 से बाहर निकलते ही, किसी भी रिक्शा से कमला नगर मॉरिस चौक के पास पहुंचना होगा. इसके पास में टॉम अंकल का मैगी पॉइंट दिख जाएगा. यह पॉइंट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है. आप यहां पर सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक कभी भी आ सकते हैं. केवल रविवार के दिन 4:00 बजे के बाद ही यह पॉइंट खुलता है.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 15:56 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-tom-uncle-maggie-point-north-campus-54-types-maggi-student-favorite-sa-local18-8788465.html
