Home Food Dilkushar Chakki Recipe: मिठाई की वो डिश जो 20 दिन तक रहती...

Dilkushar Chakki Recipe: मिठाई की वो डिश जो 20 दिन तक रहती है ताजा, जिसे खाए बिना राजस्थान की मिठाई लगे अधूरी – Rajasthan News

0


Last Updated:

Dilkushar Chakki Recipe: जालौर की यह लाजवाब मिठाई बेसन, खोया और देसी घी से खास तरीके से तैयार की जाती है. घी में पकने और चांदी के वर्क से सजने वाली यह डिश न केवल स्वाद में अनोखी है, बल्कि 20 दिन तक खराब भी नहीं होती. राजस्थान की यह मिठाई परंपरा और शुद्धता की पहचान है.

जालौर: जालौर अपने खानपान और मिठाइयों के लिए हमेशा से मशहूर रहा है. यहां की मिठाइयों की खुशबू दिल को अपनी ओर खींच लेती है. इन्हीं खास मिठाइयों में से एक है, दिलखुश चक्की. भीनमाल बायपास रोड, ट्रक यूनियन के सामने गर्वित टावर पर स्थित मारवाड़ मिठाई वाला की दुकान पर मिलने वाली यह मिठाई आज हर किसी की पसंद बन चुकी है.

यहां बनने वाली दिलखुश चक्की त्योहारों के दिनों में तो हर घर की शान होती ही है, बल्कि रोज़मर्रा की मिठाई के तौर पर भी लोग इसे बेहद पसंद करते हैं।

इस चक्की की सबसे बड़ी खासियत
इसका लंबे समय तक ताज़ा बने रहना. हलवाई अर्जुन सिंह बताते हैं कि यह मिठाई 15 से 20 दिनों तक खराब नहीं होती. इसका स्वाद बरकरार रहता है और यही वजह है कि त्योहारों के मौके पर लोग यहां की चक्की को ज़रूर घर ले जाते हैं.

दिलखुश चक्की बनाने की रेसिपी
दिलखुश चक्की बनाने के लिए सबसे पहले बेसन लिया जाता है. उसमें शुद्ध देसी घी डालकर छोटी-छोटी मुट्ठियां बनाई जाती हैं. इन्हें धीमी आंच पर घी में तला जाता है. बाद में इन मुट्ठियों को बारीक पीसकर उसमें खोया और शक्कर मिलाया जाता है. खास बात यह है कि जितना बेसन होता है, उससे ज़्यादा मात्रा में खोया डाला जाता है. अच्छी तरह सिकाई के बाद इसे ट्रे में जमाया जाता है. ठंडा होने के बाद ऊपर चांदी का वर्क लगाया जाता है और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर टुकड़ों में काट दिया जाता है.

दुकान के मैनेजर ललित राजपुरोहित ने Bharat.one को बताया हैं कि यहां हर दिन करीब 15 से 20 किलो चक्की बिक जाती है. त्योहारों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है. उनका कहना है कि यहां क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता.सारी मिठाइयां शुद्ध देसी घी में ही तैयार होती हैं.

दिलखुश चक्की का नाम की कहानी
जालौर के लोगों ने ही इसे नाम दिया. क्योंकि जब भी कोई इसे खाता है, उसका दिल खुश हो जाता है. यही वजह है कि यह मिठाई सिर्फ मिठाई नहीं रही, जालौर की पहचान और त्योहारों का अहम हिस्सा बन गई है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मिठाई की वो डिश जो 20 दिन तक रहती है ताजा, जिसे खाए बिना राजस्थान की मिठाई लगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jalore-special-sweet-dilkushar-ki-chakki-recipe-rajasthani-mithai-local18-9628603.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version