Home Food Famous Non-Veg Point in Lucknow: यहां मिलने वाला मटन खा लिया…तो भूल...

Famous Non-Veg Point in Lucknow: यहां मिलने वाला मटन खा लिया…तो भूल जाएंगे हर स्वाद, 260 रुपये में मिलेंगे 4 पीस

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Famous Non-Veg Point in Lucknow: यूपी के लखनऊ में मिलने वाला मटन आपने एक बार खा लिया, तो आप बाकी सारी चीजें भूल जाएंगे. 260 रुपये में यहां बेस्ट मटन मिलता है.    

X

लवली नॉनवेज ईटिंग प्वाइंट, लखनऊ 

Famous Non-Veg Point in Lucknow: लवली नॉन वेज पॉइंट का मटन बहुत शानदार होता है. लवली नॉनवेज प्वाइंट लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मालिक टिंबर के पास स्थित है. मलिक टिंबर पत्रकार पुरम बाजार की एक प्रसिद्ध जगह है. मलिक टिंबर पर लाइन से नॉनवेज की कई दुकानें लगती हैं. लेकिन इन सब में लवली नॉनवेज पॉइंट का मटन बहुत शानदार होता है. यहां पर जो भी एक बार मटन खा लेता है, वह दोबारा यहीं का मटन खाने जरूर आता है. यहां पर मटन बिल्कुल गरमा गरम तैयार किया जा रहा होता है और साथ ही साथ ग्राहकों को परोसा जा रहा होता है.

लखनऊ में यहां मिलती है बेस्ट मटन
लवली नॉन वेज पॉइंट पर आपको मटन चिकन मछली आदि मिल जाएगी. इनका स्वाद भी अलग- अलग होता है, लेकिन यह अपने-अपने स्वाद में अव्वल दर्जे के होते हैं. यहां पर मटन का स्वाद बिल्कुल घर जैसा होता है. इसके साथ ही साथ यहां पर मटन और चिकन बनाने में मसाले का बहुत कम उपयोग किया जाता है. इससे यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक नहीं होता और लोगों को भी बहुत पसंद आता है.

यहां का मटन लोगों को बिल्कुल गरमा गरम परोसा जाता है. इसके साथ ही यहां पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. लवली नॉनवेज प्वाइंट पर शाम से ही भीड़ लग जाती है. लोग मटन खाते और पैक करवा कर अपने घर भी ले जाते हैं. यहां पर रोटी भी आसानी मिल जाती है.

इसे भी पढ़ें – यहां मिलती है पलंग तोड़ मिठाई…नाम के साथ स्वाद भी अनोखा, देश-विदेश से आ रहे ऑर्डर, कीमत बहुत कम

क्या कहते हैं खाने के बाद लोग
लवली नॉनवेज प्वाइंट पर मटन खा रहे आकाश सिंह फौजी बताते हैं कि वह अक्सर यहां पर मटन खाने आया करते हैं. यहां का मटन अपने स्वाद के साथ-साथ उनके बजट में भी में भी फिट होता है. यहां पर हाफ 260 रुपये का चिकन मिल जाता है, जिसमें चार पीस होती है और यह एक आदमी के लिए पर्याप्त होता है.

homelifestyle

यहां मिलने वाला मटन खा लिया…तो भूल जाएंगे हर स्वाद, लगती है लाइन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-non-veg-point-in-lucknow-price-260-rupees-local18-9055635.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version