Home Astrology महाशिवरात्रि 2025: धन, सुख-समृद्धि और सफलता के उपाय

महाशिवरात्रि 2025: धन, सुख-समृद्धि और सफलता के उपाय

0


Last Updated:

Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा करना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन विशेष रूप से बेलपत्र अर्पित करने से धन, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इस दिन व्रत के दौरान विशेष नियमों का पालन …और पढ़ें

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग से उठाएं यह सीक्रेट चीज, बन जाएंगे धनवान!

महाशिवरात्रि के उपाय

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर शिवलिंग से बेलपत्र उठाकर रखें.
  • शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र चढ़ाने का विशेष महत्व.
  • महाशिवरात्रि पर तामसिक भोजन और क्रोध से बचें.

Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दिन शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस शुभ अवसर पर यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति को अपार धन, सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त हो सकती है. शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग से उठाई गई कुछ विशेष चीजें व्यक्ति की किस्मत को रातों-रात बदल सकती हैं. जिसके बारे में जानकारी दे रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

महाशिवरात्रि का महत्व
महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पावन विवाह संपन्न हुआ था. यह रात शिव आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है, क्योंकि इस दिन की गई पूजा विशेष फलदायी होती है. इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत आदि चढ़ाने का विशेष महत्व है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कहीं आपने घर की इस दिशा में तो नहीं लगा रखा है टीवी? तुरंत हटा दें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

शिवपुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करने से सभी पाप समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन किए गए उपाय शीघ्र फल देते हैं और व्यक्ति की किस्मत चमका सकते हैं.

शिवलिंग से उठाएं यह गुप्त चीज
अगर आप धन, समृद्धि और सफलता की इच्छा रखते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन एक विशेष उपाय करना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाया गया बेलपत्र उठाकर अपने पास रखता है, तो उसे अपार धन, व्यापार में सफलता और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है. इसे पूजा स्थल, तिजोरी या व्यापार स्थल पर रखने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और सभी बाधाएं दूर होती हैं.

बेलपत्र का महत्व और उपयोग
बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसे शिवलिंग पर चढ़ाने का विशेष महत्व है. शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए और पूजा समाप्त होने के बाद उस बेलपत्र को उठाकर अपने पास रखे, तो यह उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक हो सकता है.

बेलपत्र को अपनी तिजोरी, पर्स, धन रखने की जगह या व्यापार स्थल पर रखना शुभ माना जाता है. यह धन की वृद्धि करता है और किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या से निजात दिलाता है.

अन्य लाभदायक उपाय
शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल और शहद चढ़ाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

रुद्राक्ष धारण करें: इस दिन रुद्राक्ष धारण करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति को मानसिक शांति, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.

शिवलिंग पर चावल और काले तिल चढ़ाएं: यह उपाय कुंडली में ग्रह दोषों को शांत करता है और सफलता के मार्ग खोलता है.

शिव चालीसा का पाठ करें: इस दिन शिव चालीसा का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- Shri Yantra Puja Mantra: घर में लक्ष्मी का हमेशा रहेगा वास बस इस स्थान पर रख दें श्रीयंत्र, जीवन भर रहेगी खुशहाली

महाशिवरात्रि के दिन क्या न करें?

इस दिन तामसिक भोजन (मांस-मदिरा) का सेवन न करें.
झूठ, छल-कपट और क्रोध से बचें.
शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं, क्योंकि यह भगवान शिव को स्वीकार नहीं है.
किसी को अपशब्द न कहें और अहंकार से दूर रहें.
इस दिन बाल कटवाना या नाखून काटना अशुभ माना जाता है.

महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी होता है. यदि इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा की जाए और शिवलिंग से चढ़ा हुआ बेलपत्र अपने पास रखा जाए, तो यह व्यक्ति की किस्मत चमका सकता है. साथ ही, इस दिन बताए गए अन्य उपायों को अपनाने से जीवन में सुख-समृद्धि, धन और सफलता प्राप्त हो सकती है.

homedharm

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग से उठाएं यह सीक्रेट चीज, बन जाएंगे धनवान!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mahashivratri-2025-shivling-belpatra-for-wealth-and-prosperity-mahashivratri-ke-upay-in-hindi-9055639.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version