Home Food Festival Special: इस दिवाली ड्राई फ्रूट्स को दें नया ट्विस्ट, मिनटों में...

Festival Special: इस दिवाली ड्राई फ्रूट्स को दें नया ट्विस्ट, मिनटों में बनाओ हेल्दी रोस्टेड काजू चाट – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Diwali Special Snacks Idea: इस दिवाली मीठे और तले स्नैक्स से हटकर कुछ नया ट्राय करें. रोस्टेड काजू चाट एक ऐसी हेल्दी और चटपटी डिश है जो सेहत और स्वाद दोनों का परफेक्ट मेल है. बिना तेल के तैयार होने वाली यह आसान रेसिपी मिनटों में बन जाती है और हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. मसालों और नींबू रस से सजी यह काजू चाट दिवाली की पार्टी में आपके मेहमानों को एक स्वादिष्ट और अनोखा ट्विस्ट देगी.

दिवाली के मीठे और तले व्यंजनों से अलग इस बार कुछ नया ट्राई करें. रोस्टेड काजू चाट न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि हेल्दी भी. ये चटपटा स्नैक त्योहार में सेहत और स्वाद दोनों का सही संतुलन लेकर आता है.

हर साल दिवाली पर ड्राई फ्रूट्स तो सभी परोसे जाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें नया ट्विस्ट दें. सादे काजू को मसालों और नींबू रस के साथ मिलाकर बनाएं चटपटी चाट. इस डिश का स्वाद मेहमानों को लगेगा बिल्कुल यूनिक और स्वादिष्ट.

रोस्टेड काजू चाट तैयार करने में न समय लगता है, न ज़्यादा मेहनत. बस काजू को 3–4 मिनट हल्का भूनें, फिर प्याज, टमाटर और मसाले डालें और मिनटों में तैयार है आपका दिवाली स्पेशल स्नैक. जिसका लाजवाब स्वाद आप ले सकते हैं.

यह रेसिपी पूरी तरह ऑयल-फ्री है. इसमें किसी भी चीज को तलने की जरूरत नहीं, बस सूखे में काजू को हल्का सुनहरा कर लें. जो लोग डाइट पर हैं या तला हुआ नहीं खाना चाहते, उनके लिए यह परफेक्ट दिवाली डिश है.

रोस्टेड काजू चाट को हर उम्र के लोग पसंद करेंगे. बच्चे इसे कुरकुरे स्नैक की तरह खा सकते हैं, जबकि बड़ों को इसमें मिलेगा ड्राई फ्रूट का पौष्टिक स्वाद, हेल्दी फैट और प्रोटीन. स्वाद और सेहत से भरपूर ये डिश सबकी फेवरेट बन जाएगी.

दिवाली पर अब तले-भुने स्नैक्स की जगह मेहमानों को सर्व करें घर पर बनी हेल्दी चटपटी काजू चाट. ये देखने में आकर्षक, खाने में टेस्टी और सेहत के लिहाज से शानदार डिश है. इस दिवाली इस डिश को बनाकर हेल्दी तरीके से करें सेलिब्रेशन.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

स दिवाली ड्राई फ्रूट्स को दें नया ट्विस्ट, मिनटों में बनाओ हेल्दी रोस्टेड चाट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-diwali-special-roasted-cashew-chaat-recipe-healthy-festive-snacks-idea-local18-9754885.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version