Home Food healthy breakfast corn breakfast। कॉर्न से बने हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज और उनके...

healthy breakfast corn breakfast। कॉर्न से बने हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज और उनके फायदे जानें.

0


सुबह का नाश्ता दिनभर की एनर्जी और सेहत के लिए बेहद जरूरी है. अगर नाश्ता टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हो, तो दिन की शुरुआत बेहतरीन हो जाती है. कॉर्न यानी मक्का ऐसा हेल्दी अनाज है जिसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं.  इससे बनने वाले स्नैक्स न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि शरीर को एनर्जी भी देते हैं. कॉर्न से तैयार नाश्ता मिनटों में बन जाता है और बच्चे से लेकर बड़े तक इसे बड़े चाव से खाते हैं. यहां जानिए कुछ आसान और मजेदार कॉर्न रेसिपीज़ और उनके फायदे.

कॉर्न में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन B, मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है. यह नाश्ते के लिए परफेक्ट ऑप्शन है क्योंकि यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे बार-बार कुछ खाने की इच्छा कम होती है.

कॉर्न चाट

कॉर्न चाट सुबह के लिए सबसे आसान और टेस्टी रेसिपी है. उबले हुए स्वीट कॉर्न में बारीक कटी प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस, नमक और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा सा मक्खन डाल सकते हैं. यह डिश कम तेल में बनने वाली, हाई-फाइबर और लो-कैलोरी है, जो वजन कंट्रोल करने वालों के लिए बेहतरीन है.

कॉर्न उपमा

रवा उपमा तो आपने खाया होगा, लेकिन कॉर्न उपमा का स्वाद अलग और लाजवाब है.  इसके लिए सबसे पहले रवा को हल्का भून लें. फिर घी या तेल में राई, करी पत्ते, हरी मिर्च, प्याज़ और उबला हुआ स्वीट कॉर्न डालकर भूनें. अब इसमें रवा और पानी डालकर पकाएं. यह हेल्दी ब्रेकफास्ट फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है और जल्दी तैयार हो जाता है.

चीज़ी कॉर्न टोस्ट

अगर बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो चीज़ी कॉर्न टोस्ट परफेक्ट है. ब्रेड स्लाइस पर उबला हुआ कॉर्न, मोज़रेला चीज़, नमक, काली मिर्च और ऑरेगानो डालें और इसे ओवन या तवे पर हल्का सा क्रिस्पी टोस्ट करें. यह नाश्ता बच्चों को बहुत पसंद आएगा और उन्हें लंबे समय तक एनर्जी देगा.

कॉर्न पैनकेक

कॉर्न पैनकेक एक और स्वादिष्ट और हेल्दी विकल्प है. बेसन या ओट्स के बैटर में उबला हुआ कॉर्न, कटी सब्जियां और मसाले डालें. नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा तेल लगाकर छोटे-छोटे पैनकेक तैयार करें. यह प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है, जो सुबह के लिए बेहतरीन है.

कॉर्न के फायदे

कॉर्न में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है और कब्ज की समस्या से बचाता है. इसके अलावा यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है और वजन घटाने में मदद करता है. कॉर्न का सेवन हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है और शरीर को आवश्यक विटामिन्स प्रदान करता है. सुबह का नाश्ता हेल्दी होना बेहद जरूरी है और कॉर्न से बना नाश्ता इसके लिए एकदम सही विकल्प है. ये रेसिपीज मिनटों में तैयार होती हैं और पूरे परिवार को पसंद आएंगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-corn-recipes-benefits-boost-energy-with-healthy-breakfast-ws-ekl-9618826.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version