Home Food Holi 2025 Recipe: होली पार्टी मेन्यू में शामिल करें 6 लजीज रेसिपी!...

Holi 2025 Recipe: होली पार्टी मेन्यू में शामिल करें 6 लजीज रेसिपी! गुझिया, ठंडाई और भी बहुत कुछ, जश्न बनेगा यादगार

0


Last Updated:

Holi 2025 Special Recipe: होली का त्योहार नज़दीक है और इसके साथ ही होली पार्टियों की धूम भी शुरू हो गई है. अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक शानदार होली पार्टी आयोजित कर रहे हैं, और बेहतरीन मेन्यू प्‍लान …और पढ़ें

होली पार्टी मेन्यू में शामिल करें 6 लजीज रेसिपी! गुझिया, ठंडाई और भी बहुत कुछ

होली पार्टी के लिए यह खास मेन्यू त्योहार को और भी स्वादिष्ट और यादगार बना देगा.Image: Canva

हाइलाइट्स

  • होली पार्टी में मावा गुजिया और केसर ठंडाई शामिल करें.
  • क्रिस्पी पापड़ी चाट और पानी पुरी से पार्टी में जान डालें.
  • दही भल्ले और कुरकुरे पकोड़े भी परोसे जा सकते हैं.

Holi Food Menu: होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि स्वाद और खुशियों का भी त्योहार है. जब तक गुजिया की मिठास, ठंडाई की ठंडक और चटपटे स्नैक्स का तड़का न लगे, तब तक होली अधूरी लगती है. इस बार अपनी होली पार्टी को और भी खास बनाइए इन पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के साथ, जो न सिर्फ आपके मेहमानों का दिल जीत लेंगे, बल्कि त्योहार के मजे को दोगुना कर देंगे. तो तैयार हो जाइए रंगों, मस्ती और लजीज खाने के साथ एक यादगार होली सेलिब्रेशन के लिए. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्वादिष्ट व्यंजन आपकी पार्टी में धमाल मचाने वाले हैं.

मावा गुजिया- होली का जश्न गुजिया के बिना अधूरा है. मावा और मेवों से भरी यह पारंपरिक मिठाई हर किसी की पसंदीदा होती है. इसकी परतदार बनावट और मीठा स्वाद त्योहार के उत्साह को दोगुना कर देता है.

केसर ठंडाई- ठंडाई होली की पहचान मानी जाती है. गुलाब और केसर से बनी यह ताज़ा ड्रिंक गर्मी से राहत देने के साथ-साथ स्वाद में भी लाजवाब होती है. यह मेहमानों के लिए एक परफेक्ट स्वागत पेय है.

क्रिस्पी पापड़ी चाट- अगर होली पर चटपटी चाट न खाई जाए तो मज़ा अधूरा रह जाता है. कुरकुरी पापड़ी, दही, इमली की चटनी और मसालों से बनी यह चाट हर किसी को पसंद आती है और पार्टी में जान डाल देती है.

पानी पुरी- पानी पुरी किसी भी पार्टी का आकर्षण होती है. तीखे और खट्टे-मीठे पानी के साथ यह नाश्ता हर किसी को लुभाता है. इसे जल्दी और आसानी से परोसा जा सकता है, जिससे यह होली पार्टी का परफेक्ट स्नैक बन जाता है.

दही भल्ले- होली के दिन टेस्‍टी दही में भीगे हुए नरम भल्ले खाने का मजा ही कुछ और है.  चटनी और मसालों के साथ परोसे जाने वाले इस रेसिपी से त्‍योहार के दिन ठंडक और स्वाद दोनों का मजा लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:होली पर बना रहे हैं दही वड़ा? फ्राई करते वक्‍त चाय की छन्‍नी का इस तरह करें इस्‍तेमाल, मिलेगा परफेक्‍ट रिंग शेप

कुरकुरे पकोड़े- होली के दिन कुरकुरे पकोड़े खाने का मज़ा ही अलग होता है. प्याज, आलू, पनीर या मिक्स वेज पकोड़े हरी चटनी के साथ एक बेहतरीन स्नैक होते हैं, जो रंग खेलने के बाद खाने का मज़ा दोगुना कर देते हैं. आप पालक पकोड़े भी सर्व कर सकते हैं. होली पार्टी के लिए यह खास मेन्यू त्योहार को और भी स्वादिष्ट और यादगार बना देगा.

homelifestyle

होली पार्टी मेन्यू में शामिल करें 6 लजीज रेसिपी! गुझिया, ठंडाई और भी बहुत कुछ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-holi-2025-must-try-recipes-in-festival-party-menu-for-memorable-celebration-like-gujiya-thandai-drinks-and-desserts-9095563.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version