Home Food Holi 2025 Sweets: अरे वाह! स्वाद के साथ सेहत भी…होली पर यहां...

Holi 2025 Sweets: अरे वाह! स्वाद के साथ सेहत भी…होली पर यहां से खरीदें शुगर फ्री गुजिया, बहुत शानदार है स्वाद

0


Last Updated:

Holi 2025 Sweets: होली पर लाजवाब स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल रखना है तो आप शुगर फ्री गुजिया खा सकते हैं.

X

गुझिया

Holi 2025 Sweets: होली आते ही बाजार में मिठाइयां सज जाती हैं. इनमें सबसे खास होती है गुजिया. इस बार दुकानों पर मावा गुजिया के साथ कई नए स्वाद भी हैं. बेक्ड और शुगर-फ्री गुजिया लोगों को खूब भा रही है. सेहत का ध्यान रखने वाले लोग इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा चॉकलेट, बकलावा और गुड़ वाली गुजिया भी बाजार में धूम मचा रही हैं.

बेक्ड और शुगर-फ्री गुजिया
इस बार बाजार में बेक्ड गुजिया की काफी डिमांड है. तली हुई गुजिया के मुकाबले बेक्ड गुजिया में तेल कम होता है और ये हल्की होती है. डॉक्टर भी हेल्दी रहने के लिए बेक्ड चीजें खाने की सलाह देते हैं. इसलिए इस बार बेक्ड गुजिया की बिक्री 30% तक बढ़ गई है. वहीं, शुगर-फ्री गुजिया उन लोगों के लिए वरदान है जो मीठा कम खाते हैं. बिना चीनी और कम कैलोरी वाली ये गुजिया डायबिटीज के मरीजों और डाइटिंग करने वालों को काफी पसंद आ रही है.

चॉकलेट वाली गुजिया
बच्चों को लुभा रही चॉकलेट गुजिया इस बार बाजार में बच्चों को ध्यान में रखते हुए चॉकलेट गुजिया भी आई है. इसमें मावा और मेवे के साथ चॉकलेट भरा जाता है. राहुल स्वीट्स के सेल्स मैनेजर अभिषेक अवस्थी ने बताया कि इस बार उन्होंने चॉकलेट गुजिया का स्टॉक बढ़ा दिया है. बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी चॉकलेट और बकलावा गुजिया काफी पसंद आ रही है.

बकलावा और गुड़ वाली गुजिया इस होली पर बाजार में बकलावा गुजिया भी लोगों को खूब भा रही है. बकलावा की तरह ही इस गुजिया में भी ड्राई फ्रूट्स और क्रिस्पी परत होती है. इसके अलावा, गुड़ वाली गुजिया भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है. चीनी की जगह गुड़ से बनी यह गुजिया सेहत के लिए अच्छी होती है और यह खासकर बुजुर्गों को बहुत पसंद आ रही है.

homelifestyle

अरे वाह! स्वाद के साथ सेहत भी…होली पर यहां से खरीदें शुगर फ्री गुजिया


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sugar-free-baked-gujiya-for-holi-2025-sweets-in-kanpur-local18-ws-d-9093163.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version