Last Updated:
Red Mole Sign of Cancer: क्या शरीर पर लाल तिल भविष्य में कैंसर के संकेत हैं. इस बात को सोचकर ही मन में खौफ बैठ जाता है. इसलिए इस बात को जानने के लिए हमने इंटरनल मेडिसीन के कंसल्टेंट डॉ. तुषार तायल से बात की.
Red Mole Sign of Cancer: तिल आमतौर पर काला होता है. लगभग हर इंसान के शरीर में कहीं न कहीं तिल होता है लेकिन कुछ लोगों के शरीर में लाल तिल भी होता है या लाल तिल की तरह स्किन उभर आता है. तो क्या जिसके शरीर में लाल तिल होता है उसे भविष्य में कैंसर हो जाता है. यह सवाल लोगों के मन में खौफ पैदा करता है. जिसे लाल तिल नहीं भी होता है वह भी इस बात से डर जाते हैं. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है. क्या सच में लाल तिल भविष्य का कैंसर है. अगर है तो इसके लिए क्या करना चाहिए. इन पूरे असमंजस की स्थिति को जानने के लिए हमने सी के बिड़ला अस्पताल में इंटरनल मेडिसीन के कंसल्टेंट डॉ. तुषार तायल से बात की.
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि आमतौर पर लाल तिल अगर शुरुआत से ही है तो यह कैंसर की निशानी नहीं है. इसलिए डरने की जरूरत नहीं है लेकिन लाल तिल हो या काला तिल अगर उसका आकार, रंग, रुप आदि बदलता है तो यह कैंसर हो सकता है. ऐसे में तुरंत आपको स्किन की स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लाल तिल को मेडिकल भाषा में चैरी एंजियोमा (Cherry Angioma) कहा जाता है. यह हानिरहित होता है. आमतौर पर 30 साल के बाद की उम्र में लाल तिल शरीर में दिखने लगते हैं. इनका कैंसर या लिवर की बीमारी से सीधा संबंध नहीं होता है.
कब चिंता करनी चाहिए
डॉ. तुषार तायल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यदि लाल तिल में किसी तरही का परिवर्तन नही है तो यह न तो कैंसर का संकेत है और न ही लिवर की बीमारी का संकेत लेकिन यदि लाल तिल या स्किन पर पहले से पाए जाने वाले धब्बे अचानक तेजी से स्किन में बढ़ने लगे. यह आकारा में असमान होने लगे, इसका रंग बदलने लगे, उनमें दर्द या खुजली हो, बिना चोट के उनसे खून निकले या उनके किनारे अजीब तरह से होने लगे तो ये त्वचा कैंसर जैसे मेलेनोमा का संकेत हो सकते हैं. इस स्थिति में आपको तत्काल स्किन स्पेशलिस्ट या कैंसर स्पेशलिस्ट के पास जाना चाहिए.
लाल तिल होता क्यों है
लाल तिल के कई कारण हैं. इसके लिए मुख्य रूप से हार्मोनल बदलाव जिम्मेदार है. जब शऱीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर उपर नीचे होने लगता है तो शरीर में लाल तिल निखरने लगते हैं. इसके लिए एलर्जी या स्किन प्रोडक्ट्स की गड़बड़ियों के कारण भी ऐसा हो सकता है. कुछ लोगों में यह जन्मजात होता है. इसके लिए जीन जिम्मेदार होता है.
बचने के लिए क्या करें
स्किन कैंसर से बचने के लिए स्किन को हमेशा ध्यान से देखें. किसी भी तरह से स्किन पर पहले से मौजूद चिन्हे, दाग, धब्बे, चकते, तिल आदि में किसी तरह का बदलाव हो तो इसकी जांच करें. नए या बदलते तिल पर नजर रखें. स्किन के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. संदेह होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-red-moles-sign-of-cancer-dr-tushar-tayal-explain-what-is-the-reality-ws-n-9675041.html