Last Updated:
2 Minute Gud Imli Chutney: इमली की चटनी लोग स्पेशल ओकेजन पर बनाते हैं. खासकर गुड़ और चीनी से इमली की चटनी बनती है. आपको यदि ये चटनी पसंद है और चाट, टिक्की, पकोड़े के साथ कुछ डिफरेंट चटनी खाना चाहते हैं तो आपको हम गुड़ इमली की एक बेहद की क्विक रेसिपी बता रहे हैं, जो सिर्फ 2 मिनट में बन जाएगी. तो चलिए जानते हैं गुड़ इमली वाली खट्टी-मीठी और तीखी चटनी बनाने की आसान सी रेसिपी.

2 Minute Gud Imli Chutney: इमली की खट्टी-मीठी चटनी सामने आ जाए तो भला कोई कैसे खाने से खुद को रोक सकता है. आपको भी जरूर पसंद होगी इमली की चटनी. कई बार स्पेशल डेज, होली-दीवाली पर बनाते भी होंगे. आमतौर पर इमली की चटनी को चाट, टिक्की, दही बड़े आदि स्नैक्स पर डालकर सर्व किया जाता है. लेकिन, कुछ लोग इसे रोटी, पराठे, पूड़ी के साथ भी खाना पसंद करते हैं. चीनी, गुड़ से तैयार की जाती है इमली की तीखी, खट्टी चटपटी चटनी. हो सकता है इसे बनाने में आपको आधा घंटा लग जाता होगा. लेकिन आपको आज जो गुड़ इमली की चटनी की रेसिपी बता रहे हैं, वह सिर्फ 2 मिनट में बनकर होगी तैयार. आपके घर में कोई चटनी, सॉस नहीं है, तो आप इसे झटपट बना सकते हैं. इसकी रेसिपी शेयर की है मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर. तो चलिए जानते हैं गुड़ इमली की चटनी बनाने की रेसिपी.
गुड़ इमली की चटनी बनाने के लिए सामग्री
गुड़ पाउडर- 1/4 कप गुड़ का पाउडर
इमली का गूदा- 1/4 कप
नमक- आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
सौंफ- 1 छोटा चम्मच
काला नमक- 1/2 छोटा चम्मच
भुना जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
कॉर्न स्टार्च- 1/2 छोटा चम्मच
पानी- आधा कप
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-gud-imli-chutney-in-2-minutes-at-home-recipe-by-chef-pankaj-bhadouria-in-hindi-ws-kl-9645126.html