Home Travel उदयपुर के पास घूमने की खास जगहें: टीटी डैम, असलीगढ़, बाहुबली हिल्स

उदयपुर के पास घूमने की खास जगहें: टीटी डैम, असलीगढ़, बाहुबली हिल्स

0


Last Updated:

Udaipur Famous Picnic Destinations: लेकसिटी उदयपुर सिर्फ झीलों के लिए ही नहीं, बल्कि आस-पास मौजूद प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट्स के लिए भी मशहूर है. टीटी डैम, अलसीगढ़, चांदनी गांव, बाहुबली हिल्स और रायता हिल्स जैसे स्थान 35 किमी के दायरे में हैं, जो प्रकृति, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन माने जाते हैं. इस बार अगर उदयपुर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सिर्फ झीलों तक ही सीमित न रहें. इन खास पिकनिक स्पॉट्स को एक्सप्लोर जरूर करें.

लेकसिटी उदयपुर न सिर्फ झीलों के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके आस-पास की प्राकृतिक जगहें भी इसे खास बना देती है. यदि आप उदयपुर की यात्रा पर हैं, तो झीलों के साथ शहर से करीब 35 किलोमीटर के रेडियस में मौजूद कुछ खास पिकनिक डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें, जो आपकी ट्रिप को और भी रोमांचक और यादगार बना सकते हैं.

उदयपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित टीटी डैम एक परफेक्ट वीकेंड पिकनिक स्पॉट है. बरसात के दिनों में यहां का नज़ारा बेहद मनमोहक हो जाता है. हरियाली, पहाड़ों से गिरते झरने और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ कुछ सुकून भरे पल बिताने के लिए यह बेहतरीन जगह है.

अलसीगढ़ घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा है. ट्रैकिंग और कैंपिंग पसंद करने वालों के लिए असलीगढ़ आदर्श स्थल है. यहां की ताजी हवा और शांत वातावरण मानसिक सुकून देते हैं. यहां आना भी बेहद आसान है. उदयपुर से असलीगढ़ आने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. यहां के शांत वातावरण का परिवार के साथ भी आनंद उठा सकते हैं.

चांदनी गांव अपने आप में बेहद खास है.  शहर की भीड़ से दूर, यह छोटा सा गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की खुली वादियां, धूप-छांव का खेल और गांव की सादगी पर्यटकों को खूब लुभाती है. यहां बैठकर सिर्फ प्रकृति को निहारना भी एक खास अनुभव होगा.

बाहुबली हिल्स स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए बेहद खास जगह में शुमार हो गया है. बड़ी झील के किनारे स्थित इस हिल पॉइंट का नाम बाहुबली फिल्म के बाद से लोकप्रिय हुआ. यहां से झील और आस-पास की पहाड़ियों का नज़ारा दिल जीत लेने वाला होता है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी ड्रीम लोकेशन से कम नहीं.

रायता हिल्स भी अपने आप में बेहद खास है.  यह हिल्स एरिया अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो चुका है. सुबह-सुबह यहां से सूर्योदय देखना एक अलग ही अनुभव देता है. हरे-भरे पहाड़, सर्पाकार सड़कें और ठंडी हवाएं इस जगह को बेमिसाल बनाती हैं.

इस बार अगर उदयपुर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सिर्फ झीलों तक ही सीमित न रहें. इन खास पिकनिक स्पॉट्स को एक्सप्लोर कीजिए और अपनी यात्रा को बना लीजिए जिंदगी भर के लिए यादगार.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

उदयपुर ट्रिप को बनाएं खास, झीलों के साथ इन 5 पिकनिक स्पॉट्स को करें एक्सप्लोर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-picnic-destinations-near-udaipur-top-5-nature-spots-to-explore-for-memorable-trip-local18-ws-l-9645239.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version