Home Astrology surya grahan 2025 how to clean puja room after solar eclipse |...

surya grahan 2025 how to clean puja room after solar eclipse | सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर को कैसे करें साफ?

0


Last Updated:

Surya Grahan Puja Room: सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर की साफ-सफाई करते हैं ताकि उसका दुष्प्रभाव खत्म हो जाएगा. आइए पंडित जी से जानते हैं सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर के सफाई की विधि.

सूर्य ग्रहण बाद पूजा घर को कैसे करें साफ? पंडित जी से जानें विधिसूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर के सफाई की विधि.
Surya Grahan Puja Room:  सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को रात 10 बजकर 59 मिनट से लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के समय में सूतक लगा होता है, जिसे अशुभ माना जाता है. उसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं, पूजा घर में मंदिरों के कपाट बंद कर देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राहु और केतु के कारण सूर्य देव पर ग्रहण का साया होता है, ऐसे समय में भगवान के नाम का जाप या इष्ट देव के मंत्र का जाप करते हैं. सूर्य ग्रहण के समय में सूर्य की किरणें दूषित हो जाती हैं, इसका प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है. ऐसे में जब सूर्य ग्रहण खत्म होता है तो पूजा घर समेत पूरे घर की अच्छे से साफ सफाई करते हैं. घर के सभी सदस्य स्नान करके साफ कपड़े पहनते हैं और दान करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर की सफाई या शुद्धि कैसे करते हैं?

सूर्य ग्रहण के बाद पूजा घर के सफाई की विधि

1. सूर्य ग्रहण का जब समापन होता है तो सबसे पहले पूरे घर में झाड़ू लगाते हैं और साफ पानी से धुलाई करते हैं.

2. ऐसे ही पूजा घर में भी साफ सफाई की जाती है. सबसे पहले देवी, देवताओं की मूर्तियों और तस्वीरों को स्थान से हटाकर पूजा घर की सफाई करें. पुराने फूलों, धूप, दीप आदि को वहां से हटा दें.

3. गंगाजल से पूजा घर की सफाई करें. उस दौरान शुद्धि मंत्र पढ़ें.
ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा।
यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं स लुभाभ्यन्तरः शुचिः॥

5. देवी और देवता को नए वस्त्र पहनाएं. अक्षत्, धूप, दीप, फूल, नैवेद्य आदि से पूजा करें. उनको भोग लगाएं. उस भोग के साथ तुलसी के पत्ते जरूर रखें. तुलसी के पत्ते डालने से सूर्य ग्रहण का दुष्प्रभाव मिट जाता है. गणेश जी और शिवजी के भोग में तुलसी के पत्ते न रखें. भगवान विष्णु या लड्डू गोपाल को पंचामृत और तुलसी के पत्ते का भोग अर्पित करें.

एक बात ध्यान रखने वाली है कि जब आप पूजा घर की सफाई करें और देवी-देवता के वस्त्र बदलें तो उससे पहने स्वयं को पवित्र कर लें. स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सूर्य ग्रहण बाद पूजा घर को कैसे करें साफ? पंडित जी से जानें विधि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-2025-how-to-clean-puja-room-after-solar-eclipse-ws-kl-9645293.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version