हैदराबाद: भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर हैदराबाद है. यह शहर मोतियों के साथ ही बिरयानी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन अब ये शहर ऊंची-ऊंची इमारतों, बड़े-बड़े मॉल और सनेमा हाल के लिए जाना जाता है. हैदराबाद के गाचीबोवली में एक फन फिएस्टा रेस्टोरेंट है. जहां स्वादिष्ट भोजन के साथ प्राइवेट थिएटर और पार्टी जोन भी मौजूद है.
प्राइवेट थिएटर में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा
यहां के मैनेजर आसिफ ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि, फन फिएस्टा रेस्टोरेंट में आपको 8 सीट वाला एक प्राइवेट थिएटर मिल जाएगा. जहां आप अपने दोस्तों के साथ सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद उठा सकते हैं. ये प्राईवेट थिएटर आपको बहुत ही सस्ते दाम में मात्र 2000 रुपए में 3 घंटे के लिए आपको सभी सुविधा प्रदान करते हैं.
बर्थडे और सालगिरह की पार्टी के लिए है सबसे बढ़िया
आसिफ ने बताया कि यहां रेस्टोरेंट में बर्थडे या सालगिरह पार्टी के लिए एक अलग सा ज़ोन बनाया गया है. जहां आप प्राइवेट जोन में अपने दोस्तों के साथ केक कटिंग कर सकते हैं. ये प्राईवेट जोन 1500 रुपए में आपको पूरे सजावट के साथ मिलेंगे. बस आपको इसे 3 दिन पहले बुक करना पड़ेगा. इसके बाद आप जैसा चाहेंगे आपको उसी तरह की सजावट मिलेगी.
बच्चो के लिए बना है गेमिंग जोन
आसिफ बताते हैं कि यहां बच्चो के लिए बीएस-5 गेमिंग सेटअप स्क्रीन है. जहां बच्चे गेमिंग का आनंद उठा सकते हैं. इसकी 300 रुपए फीस है, जो बाहरी गेमिंग सेटअप से काफी सस्ता है
जानें रेस्टोरेंट का लोकेशन
यह रेस्टोरेंट हैदराबाद शहर के गाचीबोवली के टेलीकॉम नगर में स्थित है. यहां का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन रायदर्ग मेट्रो स्टेशन है. ये लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन के करीब है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-fun-fiesta-restaurant-enjoy-party-friends-with-private-theater-hyderabad-news-local18-8812237.html