Agency:Local18
Last Updated:
लखनऊ में गोमती नगर के एस आर एस मॉल के पास आकाश भाई का वेज बिरयानी कॉर्नर मशहूर है. यहां की बिरयानी का स्वाद लाजवाब है और लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं.
वेज बिरयानी कॉर्नर, लखनऊ
हाइलाइट्स
- गोमती नगर में आकाश भाई का वेज बिरयानी कॉर्नर मशहूर है.
- लोग दूर-दूर से आकाश भाई की बिरयानी खाने आते हैं.
- बिरयानी में कम तेल और मसाले, सेहत के लिए अच्छा.
Lucknow Veg Biryani : लखनऊ में सबसे बढ़िया वेज बिरयानी खाने का मन है? तो आकाश भाई के वेज बिरयानी कॉर्नर चले जाइए! आपको यह कॉर्नर गोमती नगर के एस आर एस मॉल के पास मिलेगा. यहां की बिरयानी का स्वाद लाजवाब है. जो एक बार खाता है, वो बार-बार यहीं आता है.
वेज बिरयानी के स्वाद के दीवाने हैं लोग
आकाश भाई की बिरयानी का स्वाद लोगों को इतना पसंद है कि लोग दूर-दूर से, 7-8 किलोमीटर दूर से भी, बस यहां की बिरयानी खाने आते हैं. आकाश भाई रोजाना तीन बड़े बर्तन बिरयानी बेच देते हैं, जिससे उनकी रोज की लगभग 2000 रुपये की कमाई हो जाती है. उनकी बिरयानी की खास बात यह है कि इसमें तेल और मसालों का इस्तेमाल बहुत कम होता है, जो सेहत के लिए भी अच्छा है.
क्या कहते हैं यहां की बिरयानी के शौकीन
आकाश भाई की बिरयानी के चाहने वाले पूरे लखनऊ में हैं. अंश सिंह, जो खुद भी बिरयानी के बहुत बड़े शौकीन हैं, बताते हैं कि जब भी वो लखनऊ आते हैं, आकाश भाई की बिरयानी ज़रूर खाते हैं. उन्हें ऐसा स्वाद कहीं और नहीं मिलता!
Lucknow,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 15:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-you-are-craving-for-biryani-in-lucknow-then-the-biryani-here-is-the-most-delicious-local18-ws-d-9018453.html
