Home Lifestyle Health Facials vs nutrition for skin care: गोल्ड, फ्रूट फेशियल कराने के बाद...

Facials vs nutrition for skin care: गोल्ड, फ्रूट फेशियल कराने के बाद भी चेहरा डल दिखने के 7 कारण

0


Last Updated:

Facials vs nutrition for skin care: अधिकतर महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर महंगे-महंगे फेशियल कराती हैं, लेकिन एक ही दिन के बाद चेहरा फिर से चमक खो देता है. डल, बेजान सा दिखने लगता है. क्या आपके साथ भी ऐसा है तो जान लें कि सिर्फ ऊपरी देखभाल ही काफी नहीं. बेहद जरूरी है कि त्वचा और संपूर्ण सेहत को दुरुस्त रखने के लिए प्रॉपर न्यूट्रिएंट्स, हाइड्रेशन, बैलेंस डाइट लें.

गोल्ड और फ्रूट फेशियल कराने के बाद भी चेहरा दिखता है डल, हो सकते हैं ये कारणफेशियल के बाद भी चेहरा डल नजर आने के कारण.
Facials vs nutrition for skin care: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाती हैं. कुछ महिलाएं तो हर महीने ब्यूटी पार्लर में जाकर फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल और न जाने कौन-कौन से फेशियल कराती हैं, बावजूद इसके चेहरे पर वो ग्लो नहीं आ पाता है, जितना आपको बढ़ा-चढ़ाकर पार्लर वाली दीदी बताती है. एक्सपर्ट अक्सर ये बात बोलते हैं कि ऊपरी देखभाल के साथ त्वचा और संपूर्ण सेहत को दुरुस्त रखने के लिए प्रॉपर न्यूट्रिएंट्स, हाइड्रेशन, बैलेंस डाइट भी बहुत जरूरी है. यदि आप भी फेशियल कराती हैं, लेकिन चेहरे पर निखार नजर नहीं आता है, तो ये कारण और कमियां हो सकती हैं जिम्मेदार.

फेशियल के बाद भी चेहरा डल नजर आने के कारण
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा के अनुसार, फेशियल्स आपको अस्थायी चमक दे सकते हैं, लेकिन असली त्वचा का स्वास्थ्य अंदर से बनता है. सही पोषण, हाइड्रेशन और संतुलन के बिना, सतही ट्रीटमेंट्स केवल सीमित ही असर दिखा सकते हैं. जानिए क्यों पोषण स्किन केयर जितना ही जरूरी है-

ऊपरी देखभाल बनाम पोषक तत्वों की कमी
फेशियल्स त्वचा की बनावट को मुलायम बनाते हैं, लेकिन अगर आपके शरीर में विटामिन A, C, E, जिंक या ओमेगा-3 की कमी है, तो आपकी त्वचा के पास कोलेजन रिपेयर, ग्लो और सेलुलर टर्नओवर के लिए ज़रूरी तत्व नहीं होंगे. ऐसे में आप जितने महंगे फेशियल करा लें, आपका चेहरा एक ही दिन में डेल, बेजान, बीमार नजर आने लगेगा.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-even-after-getting-facial-face-looks-dull-lifeless-facials-alone-can-not-fix-skin-problem-know-why-nutrition-matters-like-skincare-ws-kl-9644751.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version