Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

If you make green chilli pickle in this way, everyone will become a fan of your pickle, this chilli pickle is ready in no time. – Himachal Pradesh News


Last Updated:

Green chili pickle: भारतीय रसोई घर में अचार का अपना अलग ही महत्व है. चाहे दाल-चावल हो या पराठा, अचार हर भोजन का स्वाद दोगुना कर देता है. आम और नींबू का अचार तो हर घर में आसानी से मिल जाता है, लेकिन हरी मिर्च का अचार भी कम लोकप्रिय नहीं है. अपने तीखेपन और खट्टेपन के साथ यह अचार खाने में अलग ही मज़ा देता है. आइए जानते हैं हरी मिर्च का अचार बनाने की आसान और देसी विधि.

हरी मिर्च

सबसे पहले सामग्री की बात करें तो इसके लिए ताज़ी और मोटी हरी मिर्च की ज़रूरत होती है। मिर्चों को धोकर अच्छे से सुखा लेना चाहिए. ताकि इनमें नमी न रहे, वरना अचार जल्दी खराब हो सकता है. मसाले में राई, सौंफ, मेथी, हल्दी, नमक और सरसों का तेल मुख्य होते है. कई लोग स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें अमचूर पाउडर या नींबू का रस भी मिलाते है.

हरि मिर्च आचार

बनाने की विधि बेहद आसान है. सबसे पहले हरी मिर्चों को लंबाई में काटकर बीज हल्के से निकाल लिए जाते है. फिर राई, सौंफ और मेथी को हल्का भूनकर दरदरा पीस लिया जाता है. इसमें हल्दी, नमक और अमचूर डालकर मिश्रण तैयार किया जाता है. अब इस मसाले को काटी हुई हरी मिर्च के अंदर भर दिया जाता है. सभी मिर्चों को अच्छे से भरने के बाद इन्हें एक साफ कांच की बोतल में डाल दिया जाता है.

हरि मिर्च आचार

इसके बाद सबसे जरूरी कदम है सरसों के तेल का. तेल को पहले गर्म करके ठंडा किया जाता है और फिर अचार में डाला जाता है. तेल इतना होना चाहिए कि मिर्च पूरी तरह डूब जाएं। यह तेल अचार को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है और स्वाद भी बढ़ाता है. बोतल को कुछ दिनों तक धूप में रखा जाता है, ताकि मसाले और मिर्च आपस में अच्छे से मिल जाएं. करीब 7-10 दिन में अचार खाने के लिए तैयार हो जाता है.

हरि मिर्च का टेस्टी और हेल्थी आचार

हरी मिर्च का अचार सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत के लिहाज़ से भी खास माना जाता है. इसमें मौजूद मिर्च पाचन शक्ति को दुरुस्त करती है और भूख बढ़ाने में मदद करती है. वहीं मसालों के कारण यह शरीर को गर्माहट भी देता है. हालांकि, जिन्हें तेज़ मसाले से परेशानी हो, उन्हें इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए.

हरि मिर्च का आचार

कुल मिलाकर, हरी मिर्च का अचार रसोई की वह खास डिश है जो हर थाली में चटकारा भर देती है. इसकी तीखापन और खट्टापन लोगों को इतना भाता है कि अक्सर यह भोजन का सबसे प्रिय साथी बन जाता है.

हरि मिर्च आचार

अगर आप भी यह ट्रिप्स और ट्रिक्स अपनाते हैं तो आपका टेस्टी और हेल्थी हरि मिर्च का आचार बन जाएगा और फिर आप इसका लुफ्त खाने के साथ उठा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर बनाएं हरी मिर्च का चटपटा अचार, भोजन में भूल जाएंगे सब्जी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-homemade-green-chili-pickle-tastes-better-than-market-mirch-ka-achar-local18-9682150.html

Hot this week

Topics

harmful things at home। सेहत के लिए नुकसानदायक सामान

6 Unhealthy Household Itmes: हर कोई चाहता है...

ravan ke 10 sir kiska pratik hai। रावण के 10 सिरों का मतलब

Ravan 10 Heads: हर साल जब दशहरा आता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img