Home Food Jamshedpur Famous Snacks: जमशेदपुर में यहां मात्र ₹30 में मिलता है भरपेट...

Jamshedpur Famous Snacks: जमशेदपुर में यहां मात्र ₹30 में मिलता है भरपेट नाश्ता, हर रोज लगती सैंकड़ों की लाइन

0


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Jamshedpur Tasty Snacks: बिष्टुपुर की खाओ गली में स्थित निरंजन जी की दुकान छोले-भटूरे और छोले-चावल के लिए जमशेदपुर में एक खास पहचान रखती है. अगर आप छोले-भटूरे के शौकीन हैं, तो यहां ₹40 में आपको दो बड़े भटूरे, छ…और पढ़ें

X

फूड

हाइलाइट्स

  • निरंजन जी की दुकान पर ₹30 में भरपेट नाश्ता मिलता है.
  • छोले-भटूरे और छोले-चावल के लिए फेमस.
  • हर रोज सैकड़ों ग्राहक स्वादिष्ट नाश्ता खाने आते हैं.

आकाश कुमार,जमशेदपुर: जमशेदपुर में खाने-पीने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. यहां हर गली और मोहल्ले में खाने के कई बेहतरीन विकल्प मिलते हैं. लेकिन जब बात कम दाम में स्वादिष्ट खाने की हो, तो बिष्टुपुर की खाओ गली का नाम सबसे पहले आता है. यहां स्थित निरंजन जी की दुकान अपने छोले-भटूरे और छोले-चावल के लिए खास पहचान रखती है.

₹30 में भरपेट नाश्ता

निरंजन जी की दुकान पर मात्र ₹30 में भरपेट नाश्ता मिलता है. हाफ प्लेट छोले-चावल की कीमत ₹30 है, जिसमें बासमती चावल, पंजाबी पिंडी छोले, सलाद, और रायता परोसा जाता है. वहीं, फुल प्लेट का दाम सिर्फ ₹50 है. अगर आप छोले-भटूरे के शौकीन हैं, तो यहां ₹40 में आपको दो बड़े भटूरे, छोले, सलाद और रायता का स्वाद चखने को मिलेगा.

इस दुकान का स्वाद हर किसी को अपनी ओर खींच लाता है. नाश्ता करने आए त्रिलोचन जी बताते हैं कि वे अक्सर यहां आते हैं, क्योंकि इस जगह का स्वाद उन्हें बेहद पसंद है. वहीं, आशीष जी का कहना है कि ऐसा स्वाद पूरे जमशेदपुर में कहीं और नहीं मिलता. खास बात यह है कि यहां छोले की मात्रा भी दिल खोलकर दी जाती है. दो से तीन बार छोले परोसने का इंतजाम इसी कीमत में किया जाता है.

हर रोज आते हैं सैंकड़ों ग्राहक
साफ-सुथरा माहौल, स्वादिष्ट खाना, और किफायती दाम इस दुकान को खास बनाते हैं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर इलाके में स्थित यह दुकान हर रोज सैकड़ों ग्राहकों का दिल जीतती है. अगर आप भी स्वादिष्ट और किफायती नाश्ते की तलाश में हैं, तो एक बार निरंजन जी की दुकान जरूर जाएं. यकीन मानिए, यहां का स्वाद आपके दिल में बस जाएगा.

homelifestyle

जमशेदपुर में यहां मात्र ₹30 में मिलता है भरपेट नाश्ता, लगती सैंकड़ों की लाइन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-popular-snacks-of-jamshedpur-khao-gali-bishtupur-chhole-bhature-local18-8986588.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version