Home Lifestyle Health जीरा-हल्दी पानी के फायदे: वजन घटाएं, पाचन सुधारें और इम्यूनिटी बढ़ाएं

जीरा-हल्दी पानी के फायदे: वजन घटाएं, पाचन सुधारें और इम्यूनिटी बढ़ाएं

0


Last Updated:

सुबह जीरा-हल्दी पानी का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है.यह ड्रिंक पाचन को सुधारने में मदद करता है और पेट फूलने की समस्या को दूर करता है. जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है और शरीर में जमा अतिरिक्त फैट क…और पढ़ें

पाचन से लेकर वजन घटाने तक... इस ड्रिंक से दूर हो जाएंगी आपकी कई समस्याएं

वेट लॉस के लिए पिएं ड्रिंक.

Jeera-Haldi Water Benefits: जीरा और हल्दी भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली दो अद्भुत सामग्री हैं. इनका उपयोग न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. जब इन्हें पानी में मिलाकर पिया जाए, तो यह हमारे शरीर के लिए एक प्राकृतिक स्वास्थ्य टॉनिक का काम करते हैं. आइए जानते हैं जीरा-हल्दी पानी के फायदे और इसे बनाने का तरीका.

जीरा पाचन को सुधारने में मदद करता है और पेट फूलने की समस्या को दूर करता है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन तंत्र को शांत करते हैं. यह पानी पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी को दूर करने में मददगार है. जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है और शरीर में जमा अतिरिक्त फैट को घटाने में सहायक होता है. हल्दी, ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखती है और शरीर में फैट जमा होने से रोकती है. सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन वजन घटाने के लिए फायदेमंद होता है.

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है. जीरा शरीर को डिटॉक्स करता है और संक्रमण से बचाने में मदद करता है. हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. वहीं, जीरा शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. वहीं, जीरा शरीर में माइल्ड एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव डालता है.

जीरा और हल्दी दोनों कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होते हैं. यह पानी लिवर को साफ करता है और शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है. यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है. हल्दी और जीरा ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. यह पानी उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो डायबिटीज के मरीज हैं या डायबिटीज के खतरे में हैं.

जीरा-हल्दी पानी कैसे बनाएं?
एक पैन में 2 कप पानी लें.
इसमें 1 चम्मच जीरा डालें और इसे 5 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.
अब इसमें 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर या ताजा हल्दी कद्दूकस करके डालें.
इसे 2 मिनट तक और उबालें.
पानी को छानकर एक कप में निकालें और हल्का गुनगुना होने पर पिएं.

homelifestyle

पाचन से लेकर वजन घटाने तक… इस ड्रिंक से दूर हो जाएंगी आपकी कई समस्याएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-natural-way-to-lose-weight-and-boost-immunity-cuminturmeric-water-8987044.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version