Home Food Kareena Kapoor Inspired Paya Soup: सर्दियों में इस तरह बनाएं करीना की...

Kareena Kapoor Inspired Paya Soup: सर्दियों में इस तरह बनाएं करीना की फेवरेट ‘पाया सूप’, सेहत के साथ त्‍वचा भी रहेगी हेल्‍दी

0


Last Updated:

Kareena Kapoor Inspired Paya Soup: अगर आप भी कपूर खानदान की तरह हेल्दी स्किन चाहते हैं तो करीना कपूर खान की फेवरेट पाया सूप घर पर बनाएं और पियें. यह एक नेचुरल कोलेजन सूप (Natural Collagen Paya Soup) है जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. जानते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका.

आइए जानते हैं मटन पाया सूप बनाने की रेसिपी.

Paya SoupRecipe:  सर्दियों के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए पाया सूप एक परफेक्ट डिश मानी जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि किस तरह कपूर खानदान में पाया सूप का काफी डिमांड में रहता है. करीना कपूर की फेवरेट इस  हेल्दी और एनर्जी से भरपूर आसान और पारंपरिक रेसिपी को आप घर पर भी ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं मटन पाया सूप बनाने की रेसिपी, इसके लिए जरूरी सामग्री और हेल्दी तरीके से पकाने का तरीका.

पाया सूप के अन्‍य फायदे-
-पाया सूप पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इसमें मौजूद नेचुरल कोलेजन स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है और झुर्रियों को कम करता है, जिससे चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग दिखता है.

-यह सूप हड्डियों और जोड़ों की मजबूती के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं.

-ठंड के मौसम में पाया सूप शरीर को अंदर से गर्म रखता है, थकान दूर करता है और इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है.

-नियमित सेवन से यह सर्दी-जुकाम, कमजोरी और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से बचाव में सहायक होता है. तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kareena-kapoor-inspired-paya-soup-recipe-for-winter-immunity-healthy-skin-strong-bones-natural-collagen-follow-steps-ws-ln-9782508.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version