खमन ढोकला बनाने की सामग्री
-बेसन – 1.5 कटोरी (लगभग 150 ग्राम)
-पानी – 1.5 कटोरी (लगभग 130 ml)
-शक्कर – 2 चम्मच
-नींबू का रस/टाटरी – 1 टीस्पून
-हल्दी – चुटकी भर
-नमक – स्वादानुसार
-हींग – चुटकी भर
-तेल – 3 चम्मच
-बेकिंग सोडा – 1 टेबलस्पून (फ्रेश होना चाहिए)
-तेल – 2 चम्मच
-राई – 1 टीस्पून
-करी पत्ते – 8-10
-हरी मिर्च – 2-3 (लंबाई में कटी हुई)
1. बैटर तैयार करना
सबसे पहले एक बाउल में पानी, शक्कर, नींबू का रस, हल्दी, नमक और हींग डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें तेल डालें और 2-3 मिनट फेंट लें. इसके बाद इसमें बेसन डालें और तब तक फेंटें जब तक गुठलियां खत्म न हो जाएं. बैटर को 10 मिनट ढककर रेस्ट करने दें.
2. स्टीमिंग की तैयारी
जब तक बैटर रेस्ट हो रहा है, तब तक एक बड़ी कढ़ाई में 3 गिलास पानी डालकर स्टीमर जैसा माहौल बना लें. गैस पर स्लो फ्लेम में इसे गर्म होने दें.
10 मिनट बाद बैटर को फिर से चलाएं. अब इसमें बेकिंग सोडा डालें और तुरंत अच्छे से मिक्स करें. जैसे ही आप इसे मिलाएंगे, बैटर हल्का और फूला-फूला हो जाएगा.
4. स्टीम करना
अब बैटर को ऑयल से ग्रीस किए हुए बर्तन/केक टिन में डालें. इस बर्तन को पहले से तैयार स्टीमर में रख दें और तेज आंच पर 25 मिनट तक पकाएं. बीच में ढक्कन बिल्कुल न खोलें.

5. ठंडा करना और तड़का लगाना
25 मिनट बाद टूथपिक डालकर चेक करें, अगर टूथपिक साफ निकले तो ढोकला तैयार है. इसे 20-30 मिनट ठंडा होने दें. इस बीच एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तड़का तैयार करें.
ठंडे हो चुके ढोकले को काट लें और ऊपर से तैयार तड़का डाल दें. चाहें तो ऊपर से हरा धनिया और नारियल का बुरादा डालकर गार्निश कर सकते हैं.
तैयार है आपका स्पंजी, जालीदार और हलवाई जैसा गुजराती खमन ढोकला. इसे आप नाश्ते में, स्नैक्स में या फिर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. हरी चटनी और मीठी इमली की चटनी के साथ इसका मज़ा और भी बढ़ जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-spongy-khaman-dhokla-at-home-with-minimum-ingredients-know-the-recipe-step-by-step-ws-e-9560520.html