Last Updated:
Madhubani sweet shops: मधुबनी जिले की मशहूर मिठाई दुकानों की जानकारी चाहिए? तो यह खबर आपके लिए है. मधुबनी शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां की मिठाई दुकानों का स्वाद जिले भर में प्रसिद्ध है. कोतवाली चौक, मधुबनी स्टेशन रोड, गिलेशन रोड, तिलक चौक समेत कई जगहों पर बेहतरीन और लजीज मिठाइयां बेचने वाली पुरानी और लोकप्रिय दुकानें मौजूद हैं. इन दुकानों पर रसगुल्ला, लड्डू, पेड़ा, खाजा़, मावा मिठाई और मौसमी स्पेशल आइटम्स की भरमार रहती है, जिसके स्वाद के लोग कायल हैं. जानें मधुबनी की कौन-कौन सी दुकानें हैं सबसे फेमस और वहां क्या-क्या मिलता है.
अगर आप मिठाई के शौकीन हैं और मधुबनी से हैं या फिर मधुबनी में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको मधुबनी की उन मिठाई दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं और वहां की मिठाई भी टेस्ट कर सकते हैं. इन दुकानों की मिठाई के स्वाद का मतलब है बंसी शाह, अग्रवाल स्वीट्स, पायस मिठाई घर, राज स्वीट्स आदि.
आज हम आपको मधुबनी के कुछ इलाकों में मिलने वाली मिठाइयों के बारे में बताएंगे. यहां की अधिकांश दुकानों का स्वाद लाजवाब है और कीमतें भी लगभग समान हैं. अगर आप मधुबनी में हैं या यहां आने की योजना बना रहे हैं, तो इन स्थानों की मिठाई का स्वाद अवश्य चखें. तो चलिए, शुरू करते हैं.
आज हम आपको मधुबनी के कुछ इलाकों में मिलने वाली मिठाई के बारे में बताएंगे. यहां की ज्यादातर दुकानों का स्वाद एक से बढ़कर एक है और रेट भी लगभग समान है. ऐसे में अगर आप मधुबनी में हों या फिर मधुबनी आएं तो इन जगहों की मिठाई का स्वाद जरूर चखें. तो चलिए शुरू करते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
मधुबनी के कोतवाली चौक की कुछ दुकानों को जोड़ लीजिए, फिर यहीं से स्टेशन की तरफ जाएं तो स्वीट्स भंडार में बेहतर मिठाई मिलती है. सब्जी मंडी की ओर जा रहे हैं तो वहां भी गिलेशन मार्केट में कई दुकानों में स्वीट शॉप हैं. इसके अलावा तिलक चौक और सिंघानिया चौक पर भी स्वीट शॉप की कमी नहीं है, जहां एक से एक वैरायटी के साथ बेहतरीन टेस्ट वाली मिठाइयों का स्वाद आप चख सकते हैं.
ये मिठाइयां मिथिला की प्रसिद्ध मिठाइयां हैं, जैसे बालूशाही, गाजा, बादशाही, रसगुल्ला, पेड़ा, परवल मिठाई, गुलाब जामुन, जलेबी और कई अन्य. ये पूरे मिथिलांचल में मशहूर हैं. कई मिठाइयां तो शुद्ध खोए से बनी होती हैं. अगर आपको मिठाइयों का शौक है, तो इन इलाकों में जरूर जाएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-madhubani-top-five-sweet-shops-taste-and-variety-attract-enthusiasts-local18-ws-dkl-9875529.html
