Home Food mother dairy safal price new rates list from 22 september

mother dairy safal price new rates list from 22 september

0


Last Updated:

Dairy Products Price Reduction: सरकार ने GST दरें घटाई हैं. जिससे Mother Dairy और Safal के दूध, पनीर, घी, मक्खन, आइसक्रीम, फ्रोजन स्नैक्स, अचार, जूस अब सस्ते हुए हैं. पाउच मिल्क की कीमतें नहीं बदलीं. आइए जानते हैं नया रेट.

नई दिल्लीः महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बाजारा से राहत भरी खबर है. रोजमर्रा की थाली से लेकर बच्चों की मनपसंद आइसक्रीम तक, अब आपके बजट पर पड़ेगा कम बोझ. सरकार ने GST दरों में बड़ी कटौती की है और इस फैसले का सीधा असर देश की सबसे बड़ी डेयरी ब्रांड्स में से एक Mother Dairy और उसकी सहायक ब्रांड Safal के प्रोडक्ट्स पर पड़ा है. जी हां, अब वही दूध, पनीर, घी, मक्खन और फ्रोजन स्नैक्स जो हर घर की जरूरत हैं, आपको पहले से कम दामों पर मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं किस चीज की कितनी कीमत घटी है. उपभोक्ताओं को कैसे इसका फायदा मिलेगा.

किन उत्पादों पर असर
सरकार ने दूध, डेयरी और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स पर GST घटाकर 5% से 0% और 12–18% से 5% कर दिया है. इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा. UHT Milk (Tetra Pack) पहले 5% GST लगता था, अब 0% कर दिया गया है. इसका असर दामों में दिख रहा है. 1 लीटर टोंड UHT Milk का दाम अब ₹77 से घटकर ₹75 हो गया. Paneer 200 gm पनीर ₹95 से घटकर ₹92 और 400 gm ₹180 से घटकर ₹174 हो गई है. Butter 100 gm का पैक 62 से घटकर ₹58, Cheese Cubes ₹145 से घटकर ₹135, Ghee 1 Litre ₹675 से घटकर ₹645 हो गई है.

आइसक्रीम भी हुई सस्ती
Mother Dairy की आइसक्रीम्स पर भी बड़ी राहत मिली है. वनीला कप ₹10 से घटकर ₹9, चोकोबार ₹10 से घटकर ₹9, चोको-वेनीला कोन ₹30 से घटकर ₹25, बटरस्कॉच कॉम्बो (700 ml x 2) ₹270 से घटकर ₹250,
1 लीटर शाही मेवा मलाई टब ₹330 से घटकर ₹300.

Safal प्रोडक्ट्स भी सस्ते
Safal के फ्रोजन स्नैक्स, अचार और जूस पर भी नई कीमतें लागू हो गई हैं.
Frozen French Fries (400 gm) ₹100 से घटकर ₹95
Frozen Nuggets (400 gm) ₹110 से घटकर ₹105
Frozen Pizza Pockets (340 gm) ₹180 से घटकर ₹165
Mango, Lime और Green Chilly Pickle – ₹130 से घटकर ₹120
Safal Coconut Water (200 ml) ₹55 से घटकर ₹50

Pouch Milk पर नहीं असर
कंपनी के अधिकारी पार्थ मल्होत्रा ने साफ किया है कि पाउच मिल्क jaise फुल क्रीम, टोंड, गाय का दूध इन सब पर पहले से ही कोई GST नहीं था और अब भी नहीं है. इसलिए उसके दाम जस के तस रहेंगे.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Mother Dairy और Safal ने सस्ते किए कई जरूरी प्रोडक्ट, देखें नई लिस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-mother-dairy-safal-price-new-rates-list-from-september-22-local18-ws-kl-9639402.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version