Last Updated:
अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईव कैथरीन ने कर्निवोर डाइट फॉलो करने के बाद अस्पताल में भर्ती होकर किडनी स्टोन का सामना किया. उन्होंने अपने फॉलोवर्स को अत्यधिक प्रोटीन सेवन के खतरों से आगाह किया.

वायरल डाइट को फॉलो करने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ शख्स.
हाइलाइट्स
- ईव कैथरीन को कर्निवोर डाइट से किडनी स्टोन हुआ.
- अत्यधिक प्रोटीन सेवन से बचने की सलाह दी.
- फाइबर की कमी से पाचन समस्याएं हो सकती हैं.
अगर आप सोशल मीडिया से वेट लॉस डाइट का आइडिया लेते हैं तो यह कभी भी आपके लिए उल्टा पड़ सकता है. हाल ही में अमेरिका के एक इंफ्लुएंसर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईव कैथरीन ने “कर्निवोर डाइट” को फॉलो करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए. कर्निवोर डाइट, मांस, मछली और पोल्ट्री पर आधारित होती है, जो हाल के वर्षों में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
ईव कैथरीन ने अपने आहार में अंडे, हाई प्रोटीन योगर्ट और स्टेक जैसे प्रोटीन रिच फूड को अपने डाइट में शामिल किया, जिससे उनके शरीर में प्रोटीन का स्तर अत्यधिक बढ़ गया. शुरुआती चेतावनियों को नजरअंदाज करने के बाद, उन्होंने जब अपने पेशाब में खून देखा तब जाकर चेकअप करवाया. अस्पताल में, उन्हें दर्द से निपटने के लिए मॉर्फिन दिया गया और उनके किडनी में स्टोन का पता लगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-carnivore-diet-causes-kidney-stone-american-influencer-hospitalized-after-following-viral-protein-rich-diet-9121756.html