Home Food mumbai famous street food dadar unique panipuri stall with 5 water flavors...

mumbai famous street food dadar unique panipuri stall with 5 water flavors sa

0


मुंबई: जब भी मुंबई की बात होती है, तो सबसे पहले जो चीज़ दिमाग में आती है वो है वड़ा पाव, और मुंबई का वड़ा पाव अब दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन जैसे वड़ा पाव, वैसे ही मुंबई में स्ट्रीट फूड के बीच पानीपुरी भी उतनी ही पॉपुलर है. आमतौर पर जब हम पानीपुरी की बात करते हैं, तो हमें बस रगड़ा और इमली की मीठी व खट्टी पानी का ख्याल आता है, लेकिन मुंबई में एक ऐसा पानीपुरी वाला भी है जो पानीपुरी में डालने के लिए पांच तरह का पानी देता है. इसको लेकर Bharat.one की टीम ने इस अनोखी पानीपुरी का रिव्यू किया.

दादर का खास पानीपुरी स्टॉल
बता दें कि दादर वेस्ट के इस पानीपुरी स्टॉल पर पांच फ्लेवर्स के पानी मिलते हैं जैसे कि टमाटर पानी, लहसुन पानी, पुदीना पानी, हाजमा हाजम और नींबू रेगुलर. टमाटर पानी का स्वाद मीठा है, जबकि लहसुन पानी थोड़ा तीखा होता है और पुदीना पानी पुदीने से बना होता है जिसका स्वाद पुदीने जैसा होता है. हाजमा हाजम का फ्लेवर खट्टा-मीठा, थोड़ा तीखा और अलग है.

पानीपुरी में मिलती है अलग-अलग पसंद
अगर इसे रगड़ा के साथ खाते हैं, तो इसका पानी थोड़ा फीका लग सकता है. लेकिन हाजमा हाजम, नींबू पानी और टमाटर पानी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

Godda Fast Food: शाम की भूख मिटाने का ठिकाना, यहां फूड स्ट्रीट ने मचाया धमाल, स्वाद बेहद लाजवाब!

दादर में पानीपुरी का अनोखा मजा
बता दें कि यदि आप मुंबई में हैं और कुछ अलग आजमाना चाहते हैं, तो दादर का यह पानीपुरी स्टॉल आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए. यहां का पानीपुरी का अनोखा फ्लेवर का अनुभव न केवल आपके टेस्ट बड्स को ताजगी देगा, बल्कि यह मुंबई के स्ट्रीट फूड के एक नए स्वाद का आनंद भी दिलाएगा. इसलिए अगर आप भी इस अनोखी पानीपुरी का मजा लेना चाहते हैं, तो दादर के इस स्टॉल पर जरूर जाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/mumbai-famous-street-food-dadar-unique-panipuri-stall-with-5-water-flavors-sa-local18-8808103.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version