Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Photo Gallery: For those who love to eat halwa, we have brought the best recipe of potato halwa – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अगर आप हलवे के शौकीन हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो आलू का हलवा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह आमतौर पर सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले आलू से बनाया जाता है, लेकिन इसका मीठा और क्रिमी स्वाद इसे खास बनाता है. आसानी से तैयार होने वाला यह हलवा बच्चों और बड़ों, दोनों को पसंद आता है और इसे घर पर सिर्फ आधे घंटे में बनाया जा सकता है. हलवे के साथ ड्राई फ्रूट्स मिलाकर इसका स्वाद और भी बढ़ाया जा सकता है.

NEWS18

कुछ लोग मीठा खाने की काफी शौकीन होते हैं और मीठे में भी अगर बात हलवे की हो रही हो तो मुंह में पानी आना लाजमी है. जी हां आपने हलवे तो कई प्रकार के खाए होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हलवे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसका शायद ही आपने पहले कभी नाम सुना हो. वह है आलू का हलवा जो कि लगभग अधिकतर सब्जियों में इस्तेमाल तो किया जाता है लेकिन इसका हवा भी बनाया जाता है यह बहुत कम लोगों को पता है.

NEWS18

आलू का हलवा बनाने के लिए चिप सोना आलू का इस्तेमाल करें इनकी स्किन बहुत पतली होती है और उनके खास बात ही होती है कि इनमें ड्राई मैटर काफी होता है. अगर आप आलू के हलवे में दूसरे प्रकार के आलू का इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसका स्वाद पसंद नहीं आएगा.

NEWS18

वही चिप सोना आलू को उबालते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. आलू को उबालते वक्त उसमें अधिक पानी का इस्तेमाल न करें, आलू उबालते वक्त पानी में आधे आलू डूबे हुए होने चाहिए इससे टेस्ट में काफी फर्क आता है. ऐसे आलू उबलने से आलू फटते नहीं है और उनका स्वाद बरकरार रहता है.

NEWS18

अब बात आती है आलू उबलने के बाद उसको पहले तो ठंडे पानी में ठंडा कर ले और ठंडा करने के बाद उन आलू को कद्दूकस यानी कि कद्दूकस में जो सबसे बारीक वाला कद्दूकस होता है उनसे आलू को घसना है. यानी कि आलू में जरा सा भी दाना नहीं रहना चाहिए वह पूरे तरीके से सॉफ्ट हो जाना चाहिए.

NEWS18

अक्सर हलवे का स्वाद ड्राई फूड भी बढ़ाते हैं तो इसलिए आलू के हलवे में कुछ ड्राई फूड जैसे बादाम अखरोट काजू किशमिश गोले का बुरादा इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन किशमिश का इस्तेमाल हलवा तैयार होने के बाद करना है अन्यथा उसका फ्लेवर हलवे में नहीं आ पाता.

NEWS18

आलू को उबालने के बाद अब आलू को कढ़ाई में डालकर के उसको अच्छे से भूनना है जब तक आलू का रंग हल्का-हल्का लाल ना होने लगे. आलू के हलवे के साथ-साथ दूध को भी अच्छे से गर्म करना है जब तक दूध गाढ़ा ना हो जाए, और फिर भुने हुए आलू को दूध में डालने के बाद उसमें स्वाद अनुसार चीनी डालकर उनको अच्छे से मिक्स करना है और जब दोनों हलवे की सेफ में आ जाए तब गैस को बंद कर देना है.

NEWS18

आलू का हलवा तैयार होने के बाद उसके ऊपर आप ड्राई फूड का इस्तेमाल जरूर करें यह आलू के हलवे को और भी स्वादिष्ट बना देता है. आलू का हलवा गरम-गरम खाने से उसका स्वाद अलग आता है जबकि आलू का हलवा ठंडा करके खाने से उसका स्वाद अलग हो जाता है. दोनों ही तरीके से आलू का हलवा स्वादिष्ट लगता है.

NEWS18

जो लोग हलवा खाने के शौकीन है वह आलू का हलवा खाने के बाद दूसरे जो भी हलवा खाना उनको पसंद है उसका स्वाद में भूल जाएंगे. जी हां आलू का हलवा स्वादिष्ट ही इतना होता है जो एक बार खा लेता है वह इसको बार-बार खाने की इच्छा जताता है. इस रेसिपी से आप आसानी से अपने घर पर आलू का हलवा तैयार कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए मात्र आधे घंटे का समय लगता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Photo Gallery: आलू के हलवे की शानदार रेसिपी, मीठे के शौकीनों के लिए खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-potato-halwa-best-recipe-for-halwa-lovers-photo-gallery-local18-9611128.html

Hot this week

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img