Home Food Ranchi Madua Momos: बॉडी फिट रखने के लिए खाएं ये मोमोज, शरीर...

Ranchi Madua Momos: बॉडी फिट रखने के लिए खाएं ये मोमोज, शरीर एकदम रहेगी फिट, जानें रेसिपी – Jharkhand News

0


Last Updated:

Ranchi Madua Momo: रांची की सुनीता उरांव ने मड़वा के हेल्दी मोमोज बनाती हैं. इस मोमोज में मैदा कम और फाइबर ज्यादा है. ये मोमोज बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय हैं और स्वादिष्ट भी हैं. इसे खाने वालों की भीड़ लगती है.

रांची: अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो एक बार साधारण मैदा वाले मोमोज छोड़कर मड़वा के मोमोज जरूर ट्राई करें. इन मोमोज़ को खाने के बाद अपच और वेट बढ़ने की चिंता नहीं होती है. क्योंकि इसमें मैदा नहीं होता. ये मोमोज हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है. इसे खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.

मड़वा के मोमोज का महत्व

रांची की सुनीता उरांव बताती हैं कि आदिवासियों में रागी आटे का बड़ा महत्व है. यह मिलेट हमारे यहां बहुत होता है. हमने सोचा कि क्यों न इस हेल्दी चीज से मोमोज बनाए जाए, जो आजकल के युवाओं को बहुत पसंद हैं. जब हमने पहली बार इसे बनाया, तो यह इतना स्वादिष्ट था कि हमने इसे व्यवसाय के रूप में चुना. इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है.

जानें कैसे बनता है मड़वा का मोमो

सुनीता बताती हैं कि सबसे पहले मड़वा का आटा लेना है. अगर आप 3 कप मड़वा का आटा लेते हैं, तो एक कप मैदा लेना है. ताकि वह अच्छे से बाइंड हो जाए. इसे खौलते हुए पानी में मिलाना है और ध्यान रखना है कि पानी काफी गर्म हो. इसे अच्छे से किसी चीज़ की मदद से मिला लें.

क्योंकि यह आटा बहुत उच्च फाइबर वाला होता है. इसलिए यह जल्दी टूट जाता है. इसी कारण इसमें गर्म पानी का इस्तेमाल होता है. जब यह आटा की तरह गूंथ जाए, तो कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह ठंडा हो जाए, तो छोटी-छोटी रोटी बनाकर इसके अंदर चिकन या वेज स्टफिंग (गाजर और पतागोभी) भर दें.

15 मिनट में होता है तैयार

इसके बाद इसे स्टीमर पर रखें और 15 मिनट तक पकाएं. जहां 15 मिनट में आपका मोमो तैयार हो जाएगा. यह मोमो खासतौर पर बच्चों को खिलाने के लिए अच्छा है, जो मोमो खाने की जिद करते हैं. इसमें कोई भी अनहेल्दी चीज नहीं होती है. इसे मिर्च या धनिया पत्ता की चटनी के साथ परोस सकते हैं.

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बॉडी फिट रखने के लिए खाएं ये मोमोज, शरीर एकदम रहेगी फिट, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ragi-famous-food-recipe-ranchi-madua-momo-changed-healthy-street-food-trend-local18-ws-kl-9611777.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version