Last Updated:
Ranchi Madua Momo: रांची की सुनीता उरांव ने मड़वा के हेल्दी मोमोज बनाती हैं. इस मोमोज में मैदा कम और फाइबर ज्यादा है. ये मोमोज बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय हैं और स्वादिष्ट भी हैं. इसे खाने वालों की भीड़ लगती है.
मड़वा के मोमोज का महत्व
जानें कैसे बनता है मड़वा का मोमो
क्योंकि यह आटा बहुत उच्च फाइबर वाला होता है. इसलिए यह जल्दी टूट जाता है. इसी कारण इसमें गर्म पानी का इस्तेमाल होता है. जब यह आटा की तरह गूंथ जाए, तो कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह ठंडा हो जाए, तो छोटी-छोटी रोटी बनाकर इसके अंदर चिकन या वेज स्टफिंग (गाजर और पतागोभी) भर दें.
इसके बाद इसे स्टीमर पर रखें और 15 मिनट तक पकाएं. जहां 15 मिनट में आपका मोमो तैयार हो जाएगा. यह मोमो खासतौर पर बच्चों को खिलाने के लिए अच्छा है, जो मोमो खाने की जिद करते हैं. इसमें कोई भी अनहेल्दी चीज नहीं होती है. इसे मिर्च या धनिया पत्ता की चटनी के साथ परोस सकते हैं.
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ragi-famous-food-recipe-ranchi-madua-momo-changed-healthy-street-food-trend-local18-ws-kl-9611777.html