Last Updated:
Rewa Fish Gravy Recipe: मिथिला के लोग रेवा मछली बड़े शौक से खाते हैं. इसे बनाते समय अगर कुछ छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो स्वाद और उभरकर आता है. इसमें मैरिनेशन सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप है.
नोट कर लें ईजी रेसिपी
रेवा मछली बनाने के लिए ताजी मछली के 4 से 6 टुकड़े लेकर उन्हें हल्दी पाउडर, नमक और थोड़ा नींबू रस लगाकर 15 से 20 मिनट तक मैरिनेट किया जाता है. सरसों के बीजों को पानी के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार किया जाता है. फिर कड़ाही में सरसों का तेल गरम कर मछली को सुनहरा तल लिया जाता है. इसके बाद उसी तेल में बारीक कटा प्याज भूनकर उसमें लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूना जाता है. अब इसमें सरसों का पेस्ट डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाया जाता है.
इस व्यंजन की खासियत है कि इसमें सरसों का पेस्ट तीखा और अनोखा स्वाद देता है, जो मिथिला व्यंजनों की पहचान है. प्याज और लहसुन इसके स्वाद और खुशबू को और गहरा बना देते हैं. यह रेसिपी पूरी तरह से मिथिला परंपरा से जुड़ी हुई है और वहां के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं.
इसे बनाते समय हमेशा ताजी मछली का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्वाद और गुणवत्ता बनी रहे. सरसों का तेल मिथिला के व्यंजनों में खास महत्व रखता है और यह व्यंजन को असली स्वाद देता है. मछली को हमेशा धीरे और सावधानी से पकाना चाहिए ताकि वह टूटे नहीं और इसका स्वाद पूरी तरह बरकरार रहे.
मैंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए अब Bharat.one Hindi …और पढ़ें
मैंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए अब Bharat.one Hindi … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rewa-fish-gravy-curry-easy-recipe-mithila-style-tasty-delicious-marination-sarso-paste-local18-ws-kl-9630958.html