Last Updated:
Schezwan Sauce Recipe: घर पर बना शेजवान सॉस मिनटों में तैयार किया जा सकता है. इसका यूनिक चाइनीज स्पाइसी फ्लेवर हर डिश का टेस्ट बढ़ा देता है. मोमो, नूडल्स, फ्राइड राइस या स्नैक्स के साथ यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन है….और पढ़ें

शेजवान सॉस क्यों है खास
शेजवान सॉस का स्वाद बाकी चिली सॉस से अलग होता है क्योंकि इसमें लहसुन और लाल मिर्च का कॉम्बिनेशन बेहद खास होता है. इसका टेस्ट इतना यूनिक और स्पाइसी होता है कि आप इसे सिर्फ नूडल्स या फ्राइड राइस के साथ ही नहीं बल्कि मोमो, पकोड़े, रोल और यहां तक कि सैंडविच या समोसे के साथ भी खा सकते हैं. इस सॉस की सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी डिश को रेस्टोरेंट स्टाइल फ्लेवर दे देता है.
शेजवान सॉस बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- सूखी लाल मिर्च – 12 से 15
- लहसुन – 12 से 15 कलियां
- अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
- प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
- टमाटर – 2 (बारीक कटे हुए)
- सिरका – 1 बड़ा चम्मच
- सोया सॉस – 1 बड़ा चम्मच
- टमाटर सॉस – 2 बड़े चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- चीनी – 1 छोटा चम्मच
- तेल – 2 बड़े चम्मच
- पानी – 1/2 कप
- 1. सबसे पहले सूखी लाल मिर्च को गर्म पानी में 20 मिनट तक भिगो दें ताकि वे नरम हो जाएं.
- 2. मिर्च को छानकर मिक्सर में डालें और उसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें.
- 3. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें बारीक कटा प्याज, अदरक और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- 4. इसमें टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं.
- 5. अब इसमें लाल मिर्च का पेस्ट डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं ताकि इसका कच्चापन खत्म हो जाए.
- 6. इसके बाद इसमें सिरका, सोया सॉस, टमाटर सॉस, चीनी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
- 7. जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें और 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए.
- 8. ठंडा होने पर इसे एक साफ कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें.
- अगर आपको एक्स्ट्रा स्पाइसी पसंद है तो मिर्च की मात्रा बढ़ा सकते हैं.
- बच्चों के लिए बना रहे हैं तो इसमें चीनी और टमाटर सॉस थोड़ा ज्यादा डालें ताकि फ्लेवर बैलेंस हो जाए.
- आप चाहें तो इसमें थोड़ा तिल का तेल डाल सकते हैं जिससे इसका फ्लेवर और भी गहरा हो जाता है.
- 1. घर पर बना होने के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित और हेल्दी होता है.
- 2. इसमें कोई प्रिजर्वेटिव या आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं डाला जाता.
- 3. आप अपने टेस्ट के हिसाब से इसे कम या ज्यादा स्पाइसी बना सकते हैं.
- 4. यह सॉस सिर्फ चाइनीज डिश ही नहीं बल्कि भारतीय स्नैक्स के साथ भी परफेक्ट लगता है.
- 5. बच्चों को मोमो और नूडल्स के साथ यह बेहद पसंद आता है.
- शेजवान सॉस को हमेशा साफ और ड्राई चम्मच से निकालें.
- फ्रिज में रखने पर यह आसानी से 2 से 3 हफ्ते तक चलता है.
- अगर ज्यादा दिनों तक स्टोर करना हो तो इसमें थोड़ा सिरका और तेल ज्यादा डाल सकते हैं.
तो अब जब भी आपका मन हो घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल नूडल्स या मोमो बनाने का, तो मार्केट के सॉस की बजाय घर पर बना यह शेज़वान सॉस इस्तेमाल करें. इसका स्वाद अलग ही मजा देगा और सेहत का भी ध्यान रखेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-schezwan-sauce-recipe-schezwan-in-10-minute-sauce-kaise-banaye-chinese-style-spicy-schezwan-chutney-ws-kl-9602685.html