Home Food top 5 place to eat biryani in gorakhpur: बिरयानी प्रेमियों के लिए...

top 5 place to eat biryani in gorakhpur: बिरयानी प्रेमियों के लिए स्वर्ग! गोरखपुर की इन जगहों की खुशबू ही बना देगी दीवाना

0


Last Updated:


गोरखपुर बिरयानी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है, जहां कबाब वर्ल्ड, लखनऊ मुगलई फूड, बिरयानी हाउस, फातिमा बिरयानी और दावत-ए-बिरयानी जैसी पांच मशहूर जगहें अपने अनोखे स्वाद और खुशबू से लोगों का दिल जीत रही हैं.

X

अगर आप भी लाजवाब बिरयानी का स्वाद लेना चाहते हैं,

रजत भट्ट/गोरखपुर-  अगर आप भी उन लोगों में हैं, जो हर बार बाहर जाते समय नई बिरयानी की तलाश में रहते हैं, तो गोरखपुर आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां कुछ ऐसी बिरयानी शॉप हैं, जहां एक बार स्वाद चखने के बाद आप बार-बार जाना चाहेंगे.

 कबाब वर्ल्ड (गोलघर)
गोलघर स्थित कबाब वर्ल्ड अपनी हैदराबादी दम बिरयानी और मटन बिरयानी के लिए बेहद लोकप्रिय है. धीमी आंच पर पकी बिरयानी की खुशबू और मसाले इतने लाजवाब होते हैं कि दूर-दूर से लोग यहां खाने आते हैं.

लखनऊ मुगलई फूड (इंदिरा नगर)
अगर आप असली लखनवी अंदाज की बिरयानी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो लखनऊ मुगलई फूड आपके लिए बेस्ट है. यहां की केसरिया मटन बिरयानी और चिकन दम बिरयानी देसी घी और केसर के साथ बनाई जाती है, जो इसे बेहद खास बना देती है.

बिरयानी हाउस (रुस्तमपुर)
बिरयानी हाउस की स्पेशल चिकन लखनवी बिरयानी अपने अनोखे स्वाद और खास मसालों के चलते लोगों की पहली पसंद है. यहां का जायका ऐसा है कि लोग खाने के बाद तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.

फातिमा बिरयानी (अलीनगर)
अगर आपको स्ट्रीट स्टाइल बिरयानी पसंद है, तो फातिमा बिरयानी जरूर ट्राय करें. पिछले 20 सालों से यहां की हांडी मटन बिरयानी और शाही चिकन बिरयानी लोगों को दीवाना बना रही है.

 दावत-ए-बिरयानी (सिविल लाइन्स)
गोरखपुर की दावत-ए-बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यहां की अवधी मटन बिरयानी और स्पेशल नजीराबादी बिरयानी स्वाद और खुशबू में बेमिसाल है.

हर सप्ताह एक नया जायका
गोरखपुर में बिरयानी के इतने विकल्प हैं कि हर हफ्ते आप एक नई जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आप भी असली बिरयानी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इन टॉप 5 बिरयानी स्पॉट्स में से किसी एक का रुख जरूर करें.

homelifestyle

बिरयानी प्रेमियों के लिए स्वर्ग! गोरखपुर की इन जगहों की खुशबू ही बना देगी…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-top-5-place-to-eat-biryani-in-gorakhpur-local18-9115347.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version