Home Food White Sauce Pasta Recipe। व्हाइट सॉस पास्ता रेसिपी

White Sauce Pasta Recipe। व्हाइट सॉस पास्ता रेसिपी

0


Last Updated:

Creamy White Sauce Pasta: दोस्तों, अब व्हाइट सॉस पास्ता बनाना कोई मुश्किल काम नहीं रहा. सही स्टेप्स और थोड़ी-सी मेहनत के साथ आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी डिश बना सकते हैं. चाहे फैमिली गेट-टुगेदर हो, बच्चों का ट…और पढ़ें

रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता अब घर पर बनाएं सरल स्टेप्स मेंक्रीमी पास्ता रेसिपी
Creamy White Sauce Pasta: आजकल बाहर खाने का ट्रेंड बहुत ज्यादा है, लेकिन सच कहें तो हर बार बाहर जाकर रेस्टोरेंट से खाना मंगाना पॉकेट और हेल्थ दोनों पर भारी पड़ता है. ऐसे में अगर आपको वही रेस्टोरेंट जैसा स्वाद घर बैठे मिल जाए तो मज़ा ही कुछ और है. पास्ता वैसे तो कई तरह से बनता है, लेकिन व्हाइट सॉस पास्ता की बात ही अलग है. इसका क्रीमी टेक्सचर, हल्का स्पाइसी और चीज़ी फ्लेवर हर किसी को पसंद आता है. सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको प्रोफेशनल शेफ बनने की ज़रूरत नहीं है. थोड़ी सी सही ट्रिक और आसान स्टेप्स के साथ आप घर पर ही झटपट टेस्टी वाइट सॉस पास्ता बना सकते हैं.

व्हाइट सॉस पास्ता बनाने की आसान रेसिपी

पास्ता बॉइल करना
सबसे पहले पास्ता को अच्छे से बॉइल करना ज़रूरी है. एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें थोड़ा सा नमक और एक चम्मच ऑयल डालें. अब पास्ता डालकर 7-8 मिनट तक पकाएं जब तक कि वह सॉफ्ट लेकिन ओवरकुक न हो. इसे छानकर अलग रख दीजिए और ध्यान रखें कि पास्ता चिपके नहीं.

वेजिटेबल्स को सौते करना

अब बारी है वेजिटेबल्स की. एक पैन लें और उसमें थोड़ा सा बटर गरम करें. इसमें बारीक कटा प्याज, शिमला मिर्च, ब्रोकली और स्वीट कॉर्न डालें. हल्का सा नमक डालकर बस 2-3 मिनट तक चलाएँ. इन्हें ज्यादा पकाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पास्ता में हल्की क्रंची वेजिटेबल्स का मज़ा ही अलग होता है.

व्हाइट सॉस बनाना
अब आते हैं इस डिश के स्टार पार्ट यानी वाइट सॉस पर. एक अलग पैन में बटर पिघलाएँ और उसमें एक चम्मच मैदा डालें. मैदे को बटर में हल्का सा सेकें ताकि कच्चापन चला जाए. फिर धीरे-धीरे दूध डालते हुए लगातार चलाएँ ताकि गाठें न पड़ें. अब इसमें चीज़ डालें जिससे सॉस क्रीमी और रिच हो जाएगा.
सॉस में फ्लेवर डालना
वाइट सॉस को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें डालें चिल्ली फ्लेक्स, ओरिगैनो, काली मिर्च और नमक. इन स्पाइसेज़ से सॉस का फ्लेवर एकदम बैलेंस्ड और रेस्टोरेंट जैसा बन जाता है.

पास्ता और वेजिटेबल्स मिलाना
अब पहले से तैयार वेजिटेबल्स और चेरी टोमैटो को इस सॉस में डालें. इसके बाद बॉइल किया हुआ पास्ता डालकर अच्छे से मिक्स कर लें ताकि हर पास्ता पर सॉस बराबर लगे.

फाइनल टच
ऊपर से चाहे तो थोड़ा-सा ग्रेट किया हुआ चीज़ डाल सकते हैं और हल्की सी हरी धनिया या बेसिल लीव्स से गार्निश करें. बस आपका क्रीमी और टेस्टी वाइट सॉस पास्ता तैयार है.

टिप्स और ट्रिक्स
1. पास्ता बॉइल करते वक्त पानी में ऑयल डालना न भूलें, वरना यह चिपक सकता है.
2. दूध हमेशा धीरे-धीरे डालें ताकि सॉस स्मूद बने.
3. अगर आप ज्यादा चीज़ी पास्ता पसंद करते हैं तो सॉस में चीज़ की क्वांटिटी बढ़ा सकते हैं.
4. बच्चे अगर वेजिटेबल्स खाने में नखरे करते हैं, तो इस पास्ता में वेजिटेबल्स डालकर उन्हें हेल्दी और टेस्टी दोनों तरीके से खिला सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता अब घर पर बनाएं सरल स्टेप्स में


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-creamy-and-tasty-white-sauce-pasta-recipe-step-by-step-in-hindi-ws-ekl-9555675.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version