Home Lifestyle Health अब लक्षण के बजाए इस खास मशीन से होगा चक्कर आने का...

अब लक्षण के बजाए इस खास मशीन से होगा चक्कर आने का इलाज, पटना के इस अस्पताल में शुरू हुई सुविधा

0


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Video Nystagmography Machine: मरीज को चक्कर आने की समस्या का इलाज डॉक्टर केवल अनुमानों और लक्षणों के आधार पर करते थे. लेकिन, आईजीआईएमएस में एक अत्याधुनिक मशीन आ चुकी है, जो चक्कर की असली वजह को तुरंत पकड़ लेगी….और पढ़ें

X

सांकेतिक तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • आईजीआईएमएस में वीडियो निस्तग्मोग्राफी मशीन आई.
  • मशीन चक्कर की असली वजह तुरंत पकड़ लेगी.
  • मशीन की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है.

पटना. अक्सर जब मरीज चक्कर आने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचता है तो डॉक्टर भी कन्फ्यूज हो जाते हैं. उनको यह समझने में समय लगता है कि मरीज को यह समस्या कान की वजह से हो रही है या दिमाग की वजह से. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. पटना के आईजीआईएमएस में अब ऐसी सुविधा बहाल हो गई है, जिससे इस समस्या का हल चुटकियों में हो जा रहा है.

दरअसल, अब तक चक्कर आने की समस्या का सटीक कारण पता लगाना मुश्किल था. डॉक्टर केवल अनुमानों और लक्षणों के आधार पर इलाज करते थे. लेकिन, अब यह रहस्य हमेशा के लिए खत्म होने वाला है, क्योंकि आईजीआईएमएस में एक अत्याधुनिक मशीन आ चुकी है, जो चक्कर की असली वजह को तुरंत पकड़ लेगी.

कैसे काम करती है यह मशीन

आईजीआईएमएस के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस समस्या का हल निकालने के लिए मंथन किया और एक विशेष मशीन लाने का फैसला किया. इस आधुनिक मशीन का नाम “वीडियो निस्तग्मोग्राफी मशीन” है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है. यह मशीन दिमाग और कान से जुड़े संतुलन तंत्र की गहराई से जांच कर यह तय करती है कि मरीज को चक्कर आने की असली वजह क्या है. वीडियो निस्तग्मोग्राफी मशीन में एक विशेष कैमरा और सेंसर का लगा होता है, जो मरीज की आंखों और शरीर की हलचल को बारीकी से स्कैन करता है. जब कोई मरीज चक्कर की शिकायत करता है, तो मशीन उसके नेत्र गति और शरीर के संतुलन का विश्लेषण करती है.

ओपीडी में ऐसी मरीजों की संख्या अधिक

संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार ओपीडी में चक्कर के मरीजों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में उनका इलाज लक्षणों के आधार पर होता है. लेकिन, अब इस मशीन के आने से डॉक्टर अब बिना किसी संदेह के चक्कर की असली वजह का पता लगा सकते हैं और मरीजों को सही इलाज दे सकते हैं. इससे सिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि एमबीबीएस और एमएस के छात्रों को पढ़ाई में भी मदद मिल रही है.

homelifestyle

बेहद खास है यह मशीन, चक्कर आने के सही कारणों का पता लगाने में है सक्षम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dizziness-will-be-treated-with-video-nystagmography-machine-in-igims-patna-ent-department-local18-9048659.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version