Home Lifestyle Health अमेरिका के वे राष्ट्रपति जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, हिल...

अमेरिका के वे राष्ट्रपति जिनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, हिल गई थी दुनिया, इनका पद पर रहते हुए हुआ था निधन

0


US President Death due to Heart attack: हार्ट अटैक किसी को भी नहीं छोड़ता है. चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति ही क्यों न हो. हार्ट अटैक ऐसी बीमारी है जिसमें एहतियात बरतने की बहुत अधिक जरूरत है.इस आर्टिकल का यही मकसद है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक से महफूज नहीं रह सकते तो अन्य लोगों की क्या बिसात. दरअसल, हार्ट हमारे शरीर का पंपिंग मशीन है. शरीर के सारे हिस्से से अशुद्ध खून हार्ट में पहुंचता है और हार्ट इसमें ऑक्सीजन भरकर इसे शुद्ध कर देता है और फिर पंप कर शरीर के बाकी हिस्से में पहुंचा देता है.अगर पंप सही से न हो तो खून शरीर में पहुंच ही नहीं पाएगा. जब धमनियों के माध्यम से खून हार्ट तक किसी कारण नहीं पहुंच पाता है तब हार्ट अटैक होता है और जब खून दिमाग की तरफ नहीं पहुंचता तो स्ट्रोक होता है. यहां हम बताएंगे कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपतियों की मौत हार्ट अटैक से हुई.

इन राष्ट्रपतियों की मौत हार्ट अटैक से

वारेन जी हार्डिंग
वारेन जी हार्डिंग अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति थे. वे अपने पद पर रहते हुए उस समय बेहद लोकप्रिय राष्ट्रपति थे. वे हमेशा अपने ओहायो के अपने गांव में रहा करते थे. वे 1921 से 1923 तक अपनी मृत्यु तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. अचानक एक दिन उन्हें छाती में दर्द हुआ और सांसें फूलने लगी. फिर उनकी मौत हो गई. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपतियों की हेल्थ को लेकर सारी बातें गोपनीय रखी जाती थी. अब इतिहासकारों ने माना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी. उस समय उनकी आयु मात्रा 57 साल थी.

फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट
फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति थे. रूजवेल्ट अमेरिका में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले राष्ट्रपति थे. वे इकलौते ऐसे राष्ट्रपति थे जो अमेरिका के इतिहास में चार टर्म के लिए राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल भी इतिहास के उथल-पुथल वाले कालखंडों में रहा. पहले 8 साल के कार्यकाल में दुनिया में आर्थिक संकट था दूसरे दो कार्यकाल में द्वितीय विश्व युद्ध हो रहा था. उन्हें अमेरिकी इतिहास का महान राष्ट्रपति माना जाता है. रूजवेल्ट को पोलिया की बीमारी बचपन से थी. 1933 से 1945 के बीच वे अपने आखिरी कार्यकाल में थी. उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी. 1944 में उन्हें हाइ ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट फेल्योर हो गया. ऐसा माना गया कि तत्कालीन परिस्थितियों की वजह से तनाव लेने के कारण उन्हें हार्ट की परेशानी हुई. 12 अप्रैल 1945 को अचानक वे बेहोश होकर गिर गए. उनका गंभीर रूप से हार्ट अटैक आया था जिससे ब्रेन हैमरेज हो गया और पद पर रहते हुए उनकी मौत हो गई.

ड्वाइट डी आइजनहावर

ड्वाइट डी आइजनहावर अमेरिका के 34 वें राष्ट्रपति थे. वे 1953 से 1961 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. आइजनहावर मिलिट्री ऑफिसर थे और द्वितीय विश्व युद्ध के समय वे मित्र सेना के सुप्रीम कमांडर भी रहे. इस समय तक भी अमेरिकी राष्ट्रपतियों के स्वास्थ्य के बारे में बातों को गोपनीय रखी जाती थी. ऐसा माना जाता था कि अगर राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर बातें बाहर आई तो इससे आर्थिक संकट आ सकता है. लेकिन इन्हीं के समय से अब बातें सार्वजनिक होने लगी. 1956 में पद पर रहते हुए आइजनहावर को हार्ट अटैक आया और इस बात को सार्वजनिक कर दी गई जिससे हार्ट अटैक विश्व में चर्चा का विषय बन गया. सात सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद आइजनहावर फिट कर बाहर आए तो पूरे कार्यकाल तक पद पर बन रहे लेकिन 28 मार्च 1969 को आइजनहावर का हार्ट फेल हो गया और इससे उनका निधन हो गया.

गेराल्ड आर फोर्ड

गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिका के 38 वें राष्ट्रपति थे. उन्हें हार्ट से संबंधित कई तरह की समस्याएं राष्ट्रपति के कार्यकाल के समय से ही था. उनके हार्ट में पेसमेकर लगा हुआ था. तब तक हार्ट की सर्जरी भी होने लगी थी और मेडिकल साइंस बहुत आगे बढ़ गया था. 2006 में 93 साल की उम्र में उन्हें कार्डिएक पेसमेकर लगाया गया. वे ठीक भी हो गए लेकिन कुछ महीनों के बाद ही उनका निधन हो गया.

फिर हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करें
फोर्टिस अस्पताल, नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. नित्यानंद त्रिपाठी बताते हैं कि हार्ट अटैक से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपने आहार को एकदम शुद्ध बनाएं. इसका मतलब है कि प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा तली-भुनी चीजें, शराब, सिगरेट, पिज्जा, बर्गर, फास्ट फुड, जंक फूड आदि का सेवन न करें और नित रोज हरी पत्तीदार सब्जी,ताजे फल और साबुत अनाज का सेवन करें. इसके बाद रोजाना एक्सरसाइज करें. एक्सरसाइज का मतलब रोजान तेज वॉक करें या रनिंग करें. योगा, मेडिटेशन, साइक्लिंग, स्विमिंग आदि करते रहे. इसके बाद 25 साल की उम्र से साल में एक बार जरूर हार्ट से संबंधित टेस्ट कराएं.

इसे भी पढ़ें-शरीर में हो गई है ताकत की कमी, भरपूर एनर्जी के लिए खाएं 7 तरह की चीजें, नसों में दौड़ने लगेगी बिजली सी फूर्ति

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 2-3 कप इस चीज से हार्ट अटैक का खतरा हो जाएगा कम! डायबिटीज पर भी लग सकता है लगाम, जानिए क्या है यह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-us-president-death-due-to-heart-attack-2-president-died-in-their-tenure-shocked-world-know-cause-reason-8703501.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version