Home Lifestyle Health आखिर इस मौसम में लोगों को क्यों लग रहे है करंट, वजह...

आखिर इस मौसम में लोगों को क्यों लग रहे है करंट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

0


Last Updated:

Summer season tips : इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोग रील बनाकर फेमस हो रहे हैं. वो रील में ये दिखाना चाहते हैं कि जिस भी चीज को वो छूते हैं उनसे करंट लगता है. ये चीज गंभीर है या नहीं, आइए जानते हैं…

X

किसी को छूने पर क्यों लगता है करंट?

हाइलाइट्स

  • ऊनी कपड़े और सूखी त्वचा से करंट ज्यादा लगता है.
  • सर्दियों में स्टैटिक चार्ज से करंट महसूस होता है.
  • मॉइस्चराइज़र और जमीन से संपर्क करंट से बचा सकता है.

बहराइच. मौसम बदलते ही हर साल कई जगहों पर एक समस्या देखने को मिलती है. ये समस्या है करंट जैसा महसूस होने की. इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोग इसका रील बनाकर फेमस हो रहे हैं. दरअसल वो रील में ये दिखाना चाहते हैं कि जिस भी चीज को वह छूते हैं उससे उन्हें करंट लगता है. किसी को छूने से करंट लगने की वजह है, स्टैटिक चार्ज. जब किसी व्यक्ति के शरीर में इलेक्ट्रॉन्स की संख्या बढ़ जाती है, तो उस पर निगेटिव चार्ज बढ़ जाता है. इसी वजह से जब कोई व्यक्ति या चीज़ हमारे संपर्क में आती है तो करंट का झटका महसूस होता है.

वायुमंडल से कनेक्शन

पृथ्वी के वायुमंडल के आयनमंडल में आवेशित कण यानी आयन पाए जाते हैं. ये आयन, सौर विकिरण से अणुओं और परमाणुओं से इलेक्ट्रॉनों को खो देने के बाद बनते हैं. आयनमंडल, पृथ्वी के वायुमंडल का ऊपरी भाग है. ये करीब 80 किलोमीटर से ऊपर फैला होता है. मानव शरीर में आयन चैनलों के जरिए आयनों का संचालन होता है. ये चैनल कोशिका झिल्ली में बने होते हैं और ये कई शारीरिक प्रक्रियाओं को संचालित करते हैं. आयन चैनलों के जरिए आयनों का संचालन होने से विद्युत विभाव पैदा होता है, जिससे कई शारीरिक प्रक्रियाएं होती हैं. इसी कारण हमें कई बार कुछ चीजें छूने पर झटके जैसा महसूस होता है.

घबराने वाली बात नहीं
इन दिनों करंट जैसा महसूस होना यूपी के अलग-अलग जिले में काफी देखा जा रहा है. हालांकि इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है. इस तरह के होने से कोई नुकसान नहीं होता है. ये कोई इलेक्ट्रिक शॉट नहीं है. डिस्चार्ज होने से बस झटका जैसा महसूस होता है. कई जगह तो इसको लेकर बहुत सारी अफवाह भी फैल रही हैं.

ऐसा क्यों होता है
सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवाओं की वजह से त्वचा सूख जाती है. इससे इलेक्ट्रॉन्स आसानी से इकट्ठा हो जाते हैं. ऊनी कपड़े, मेटल की वस्तुएं, नायलॉन या पॉलिएस्टर कपड़े छूने से करंट ज़्यादा महसूस होता है. बालों को छूने पर भी झनझनाहट का एहसास होता है.

करंट से बचने के उपाय
समय-समय पर पैरों को जमीन से टच कराएं, ताकि शरीर में जमा इलेक्ट्रॉन चार्ज जमीन में चला जाए. मॉइस्चराइज़र या लोशन का इस्तेमाल करें, ताकि शरीर का रूखापन दूर हो जाए. कोहनी या हाथों को दीवार से टच करते रहें.

homelifestyle

आखिर इस मौसम में लोगों को क्यों लग रहे है करंट, होश उड़ा देगी वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-after-all-why-people-are-feeling-current-in-summer-season-know-the-reason-local18-9152550.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version