Last Updated:
एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि बच्चों को कफ सीरप देना खतरनाक हो सकता है. जानिए इसके संभावित जोखिम और सुरक्षित विकल्प.
हाल ही में मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने से 11 बच्चों की मौत हो गई, वहीं राजस्थान से भी दो बच्चों की कफ सीरप पीने से मौतें हुई हैं. इस खबर से तमाम पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर चिंता में आ गए हैं. ऐसे में अगर आप भी बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की वजह से बच्चों को कफ सीरप पिलाने का सोच रही हैं,तो यहां जान लें कि कितने उम्र के बच्चों को कफ सीरप नहीं देना चाहिए.
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है और फिलहाल मैं सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले मैंने, दैनिक जाग…और पढ़ें
मैं इस समय Bharat.one App टीम का हिस्सा हूं. Bharat.one App पर आप आसानी से अपनी मनपसंद खबरें पढ़ सकते हैं. मुझे खबरें लिखने का 3 साल से ज्यादा का अनुभव है और फिलहाल मैं सब एडिटर के पद पर हूं. इससे पहले मैंने, दैनिक जाग… और पढ़ें
क्यों नहीं देना चाहिए कफ सीरप?
खतरनाक रसायन का खतरा
कुछ कफ सीरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) जैसे जहरीले रसायन पाए गए हैं, जो किडनी फेलियर और मौत का कारण बन सकते हैं. हाल ही में, महाराष्ट्र में ‘Coldrif’ ब्रांड के कफ सीरप में DEG पाया गया, जिससे कम से कम 14 बच्चों की मौत हो गई.
अधूरी दवाइयां और ओवरडोज का खतरा
कफ सीरप में अक्सर कई सक्रिय तत्व होते हैं, जैसे डेक्सट्रोमिथोर्फ़न, जो ओवरडोज़ होने पर बच्चों में दौरे, तेज दिल की धड़कन और यहां तक कि मौत का कारण बन सकते हैं.
प्राकृतिक खांसी को दबाना खतरनाक
डॉक्टरों का कहना है कि खांसी शरीर की सुरक्षा का तरीका है. ये फेफड़ों और गले से बलगम या इंफेक्शन को बाहर निकालने में मदद करती है. कफ सीरप से इसे जबरन दबाना बच्चों के स्वास्थ्य पर उल्टा असर डाल सकता है और उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ा सकता है. इसलिए बिना जरूरी वजह के खांसी को दबाने की कोशिश करना सही नहीं.
सरकार की आधिकारिक गाइडलाइन
अमेरिका की FDA और अन्य स्वास्थ्य संगठनों ने 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सीरप देने की सख्त मनाही की है. इन दवाओं के दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं. वहीं 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी सिर्फ डॉक्टर से सलाह लेकर ही दें.
सावधानी- यदि आपके बच्चे को लंबे समय से सर्दी-खांसी की समस्या हो रही है या फिर सांस लेने में परेशानी आ रही है,तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-expert-warning-cough-syrup-dangerous-for-children-9703027.html