Home Lifestyle Health औषधीय गुणों से भरपूर है ये पौधा, इन तीन बीमारियों के लिए...

औषधीय गुणों से भरपूर है ये पौधा, इन तीन बीमारियों के लिए काल, पेट रोग और दांतों के लिए तो रामबाण – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Benefits of Apamarga: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की पांच साल अनुभवी चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना तिवारी ने कहा कि, अपामार्ग औषधि का खासतौर तीन कामों में प्रयोग किया जाता हैं. सबसे बड़ा असर पेट संबंधी विकारों में देखा जाता है.

Apamarga Plant: अब लोग धीरे-धीरे आयुर्वेद की तरफ रुख कर रहे है, तब जब अंग्रेजी दवाइयां भी अपना असर दिखाना बंद करने लग रही है. कहा जाता है कि आयुर्वेद अंतिम सांस तक साथ नहीं छोड़ता है. ऐसी स्थिति में आज हम आपको एक ऐसे साधारण पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके फायदे हैरान करने वाले हैं. बिल्कुल सही सुना आपने अपामार्ग जिसे चिड़चिड़ा, चिरचिटा या लटजीरा के नाम से भी जानते हैं.

आपको बताते चलें कि यह वही आयुर्वेद की महत्वपूर्ण औषधि है, जो कान, मुंह की दुर्गंध, मसूड़े से खून आना, दांत की समस्या और ज्यादा भूख लगने जैसी तमाम बीमारियों को दूर करने में रामबाण साबित हो सकती है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की पांच साल अनुभवी चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना तिवारी ने कहा कि, अपामार्ग औषधि का खासतौर तीन कामों में प्रयोग किया जाता हैं. सबसे बड़ा असर पेट संबंधी विकारों में देखा जाता है.

बीमारी में बहुत ज्यादा भूख
अगर किसी भी व्यक्ति को भोजन न पचने की शिकायत होती है, उसमें इसका प्रयोग किया जाता है. एक और बीमारी होती है, जिसे भस्मक रोग कहते है. इस बीमारी में बहुत ज्यादा भूख लगती है, जिससे बहुत ज्यादा वजन बढ़ता है, जिसमें अपामार्ग की छाल बेहद उपयोगी है. इसका दातुन का तो कोई जवाब नहीं है. प्राचीन काल से ही लोग इसकी दातुन परम्परागत तरीके से करते आ रहे हैं. ऐसा करने से मसूड़े से ब्लड आना और मुंह से दुर्गंध आने की समस्या भी खत्म हो जाती है.

आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श
चिड़चिड़ा (अपामार्ग) का तेल भी आता है, जो कान के लिए बेहद उपयोगी होता है. जैसे कि कान में दर्द या सूजन हो इसके लिए तो यह बेहद लाभकारी और गुणकारी है. हालांकि, इसके जड़, तना, पत्ती, फूल, बीज सभी उपयोगी है. यह एक औषधि है, इसलिए बगैर आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लिए इसका सेवन न करें, क्योंकि उम्र और बीमारी के हिसाब से सही डोज एक एक्सपर्ट ही बता सकता है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मिल गया चमत्कारिक पौधा! कान रोग में रामबाण तो पेट और दांत के लिए संजीवनी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-apamarga-plant-is-no-less-than-sanjeevani-herb-beneficial-in-piles-stomach-disease-local18-9746088.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version