Home Lifestyle Health कभी जलन कभी करंट जैसे झटके… इस भयानक बीमारी से जूझे ‘स‍िंकदर’...

कभी जलन कभी करंट जैसे झटके… इस भयानक बीमारी से जूझे ‘स‍िंकदर’ सलमान खान, खुद क‍िया खुलासा

0


Last Updated:

Salman Khan Disease: सलमान खान इन द‍िनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘स‍िंकदर’ के प्रमोशन में लगे हैं. एआर मुर्गदास के डायरेक्शन वाली फिल्म में उनके साथ उनसे 30 साल छोटी रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. पर क्‍या आप जानते हैं…और पढ़ें

कभी जलन कभी करंट जैसे झटके... इस भयानक बीमारी से जूझे 'स‍िंकदर' सलमान खान

‘सुसाइड डिजीज’ से जूझ रहे हैं सलमान खान.

हाइलाइट्स

  • सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित हैं.
  • 2007 में लक्षण महसूस हुए, 2011 में सर्जरी करवाई.
  • इस बीमारी को “सुसाइड डिजीज” भी कहा जाता है.

Salman Khan Disease: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन द‍िनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में जुटे हैं. सलमान की ये फिल्‍म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है और उनके फैंस इसे लेकर काफी ज्‍यादा एक्‍साइटेड हैं. सलमान खान एक ऐसे स‍ितारे हैं, ज‍िनके फैंस को काफी लॉयल माना जाता है. भाईजान के फैंस उनके बारे में सारी जानकारी रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान एक गंभीर और बेहद दर्दनाक बीमारी से जूझ चुके हैं? भयानक दर्द देने वाली इस बीमारी को “सुसाइड डिजीज” (Suicide Disease) भी कहा जाता है. इस बीमारी का नाम है ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ और सलमान खान खुलकर अपनी इस बीमारी के बारे में बात कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

सलमान खान और उनका इलाज
सलमान खान को इस बीमारी के लक्षण 2007 में फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान महसूस होने लगे थे. उन्होंने कई सालों तक इस दर्द को सहा और 2011 में अमेरिका में सर्जरी करवाई, जिससे उन्हें राहत मिली. जब सलमान ने अपनी इस बीमारी का ज‍िक्र गया तो कई लोगों में इसके प्रति अवेयरनेस आई. सलमान खान के अलावा, कई और मशहूर हस्तियां इस बीमारी से जूझ चुकी हैं. ब्रिटेन के चार बार प्रधानमंत्री रहे विलियम ग्लैडस्टोन, फेमस लेख‍िका मेलिसा सीमोर और अमेरिकी संगीतकार और कर्टनी कार्दशियन के पति ट्रैविस बार्कर भी इस बीमारी से जूझ चुके हैं.

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?
सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) नाम की एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित हैं, जो चेहरे में तेज दर्द पैदा करती है. यह बीमारी ट्राइजेमिनल नर्व (Trigeminal Nerve) को प्रभावित करती है, जो हमारे चेहरे से मस्तिष्क तक संवेदनशील (sensory) जानकारी भेजती है.

सलमान खान को 2009 में अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था. (Photo-PTI)

कभी दर्द के झटके तो कभी जलन
– इस बीमारी में चेहरे के एक तरफ अचानक, बहुत तेज दर्द होता है. यह दर्द चबाने, बात करने या चेहरे को छूने जैसी सामान्य क्रियाओं से भी ट्रिगर हो सकता है. दर्द तीखा, झटकेदार (electric shock जैसा) या जलन भरा हो सकता है. यह कुछ सेकंड से लेकर कई मिनटों तक रह सकता है और बार-बार हो सकता है. सलमान ने बताया था कि ये दर्द ऐसा महसूस होता है जैसे चेहरे पर लगातार घूंसे पड़ रहे हो. नर्व पर किसी ब्लड वेसल (रक्त वाहिका) का दबाव, मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis), ट्यूमर या चेहरे की चोट (Facial Trauma) के चलते ये बीमारी हो सकती है.

क्‍या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज और सर्जरी
इस बीमारी का इलाज दर्द को कम करने पर केंद्रित होता है. एंटी-एपिलेप्टिक (Anticonvulsants) और मसल रिलैक्सेंट जैसी दवाएं काम करती है. अगर दवाइयां असर नहीं करतीं, तो Microvascular Decompression (MVD), Gamma Knife Radiosurgery और Rhizotomy सर्जरी जैसे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं.

वहीं फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये फिल्‍म ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. एआर मुर्गदास के डायरेक्शन वाली फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन अहम रोल में दिखाई देंगे.

homelifestyle

कभी जलन कभी करंट जैसे झटके… इस भयानक बीमारी से जूझे ‘स‍िंकदर’ सलमान खान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-salman-khan-is-sufferings-severe-facial-pain-because-of-trigeminal-neuralgia-sikandar-openly-shared-his-struggle-with-chronic-neurological-condition-know-everything-about-it-9130167.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version