Home Lifestyle Health कहीं आग का गोला न बन जाए आपका रूम हीटर! ठंड में...

कहीं आग का गोला न बन जाए आपका रूम हीटर! ठंड में कितने घंटे तक चलाना सही, जानें ध्यान रखने योग्य 4 खास बातें

0



Room Heater Use Tips: ठंड के मौसम में ज्यादातर घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. रूम हीटर का इस्तेमाल ठंड से राहत पाने और कमरे को जल्दी गर्म करने के लिए किया जाता है. कई लोग ठंड में हीटर में सामने भी बैठना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बंद कमरे में लगातार हीटर चलाने से दुर्घटना भी हो सकती है. यही नहीं, हीटर का इस्तेमाल गलत तरीके से करने पर कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी बढ़ सकती हैं. इसलिए हीटर को निश्चित समय के लिए ही चलाना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर बंद कमरे में कितने घंटे रूम हीटर चलाएं? कमरे में रूम हीटर चलाते समय क्या सावधानी बरतें? आइए जानते हैं इस बारे में-

कितने घंटे चलाएं रूम हीटर

ठंड से राहत पाने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ध्यान रखें कि इसको लगातार 3-4 घंटे से अधिक समय तक न चलाएं. आपको बता दें कि, 3-4 घंटे से ज्यादा हीटर चलाने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इससे आंखों में ड्राईनेस और इरिटेशन की समस्या हो सकती है. वहीं, अस्थमा के मरोजों को हीटर कम ही चलाना चाहिए.

रूम हीटर चलाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

रूम हीटर चलाकर न सोएं: इस बात का खास ध्यान रखें कि रूम हीटर को चलाकर कभी न सोएं. कई बार लोग ऐसी गलती कर देते हैं. लेकिन, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. सोते समय हीटर को जरूर ऑफ कर दें.

कमरा पूरी तरह बंद न करें: हीटर को चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद न करें. इससे कमरे में घुटन हो सकती है. कमरे में वेंटिलेशन जरूर रखें, ताकि ताजी हवा अंदर आ सके. इससे नुकसान होने का चांस नहीं रहता है.

कपड़ों से दूर रखें: इस बात का भी ध्यान रखें कि हीटर को बेड, सोफा या अन्य वस्तुओं से थोड़ी दूरी पर रखें. इसलिए रूम हीटर को ऐसी जगह रखें, जहां से उसकी हवा बाधित न हो. इससे हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-electric-room-heater-tips-in-hindi-how-many-hours-should-use-in-winters-know-these-important-things-to-keep-in-mind-8914639.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version