Mulank 5 Yearly Numerology Horoscope 2025 : जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष तथा किसी भी माह 05, 14 तथा 23 तारीख को हुआ है वो जन्मांक 05 के प्रभाव में आएंगे. अंक 05 का स्वामी बुध होता है. इस जन्मांक के जातक प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करते हैं. उच्च प्रशासनिक सेवाओं में होते हैं. राजनीति में उच्च पदों को प्राप्त करते हैं. न्यायिक सेवाओं में जाते हैं. शुक्र तथा शनि इसके मित्र ग्रह हैं. बुध वाणी का ग्रह है. ऐसे जातक बहुत प्रखर वक्ता होते हैं. 2025 पर मुख्य प्रभाव 09 यानी मंगल का होगा.
मूलांक 5 करियर 2025 : इस वर्ष आप जॉब में उन्नति करेंगे. विदेश जाने का सुअवसर प्राप्त होगा. जून से अगस्त के मध्य पदोन्नति या जॉब चेंज के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में वृद्धि होगी. इस वर्ष कई प्रकार व कई स्रोतों से धन मिलेगा. नौकरीपेशा लोग यदि नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो इस वर्ष परिवर्तन करने के मौके मिल सकेंगे और अच्छी अपॉर्चुनिटी भी मिल सकेगी. स्थान परिवर्तन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी परिवर्तन करने के लिए इस वर्ष को सामान्य तौर पर सपोर्टिव कहा जाएगा. जिन लोगों का काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें इस वर्ष विशेष अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. यात्रा इत्यादि से जुड़े मामलों के लिए साल 2025 काफी अच्छे परिणाम दे सकता है.
मूलांक 5 प्रेम और वैवाहिक जीवन : इस वर्ष 18 मई के बाद युवाओं को प्रेम में सफलता मिलेगी. विवाह के मार्ग प्रशस्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. जनवरी से 15 मार्च तक का समय विवाद का हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सितम्बर से 16 अक्टूबर तक सावधान रहना होगा. लव लाइफ बहुत ही सुुंदर रहेेगी.
आर्थिक : 15 फरवरी तक थोड़ी परेशानी रहेगी. 15 अप्रैल के बाद धन प्राप्ति के सुखद संयोग बनेंगे. सितम्बर के बाद जमीन या मकान क्रय करेंगे. वाहन भी खरीद सकते हैं. इस वर्ष स्वर्ण तथा हीरे के आभूषण भी लेंगे. जनवरी से 15 अप्रैल तक धन का व्यय होता रहेगा. वाहन इत्यादि से संबंधित मामले में भी सामान्य तौर पर बिना किसी बड़ी अड़चन की अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. विदेश में रहने वाले अथवा विदेश जाने की इच्छा करने वाले लोगों के लिए भी साल सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा. इंटरनेट पर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय
मूलांक 5 उपाय 2025 : प्रतिदिन श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ कीजिये. प्रत्येक बुधवार को श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित कीजिये. प्रत्येक बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाएं. मूंग का दान कीजिए. गरीबों में वस्त्र व कम्बल का वितरण कीजिये. बुध के बीज मंत्र के साथ साथ शुक्र तथा शनि के बीज मंत्र का जप कीजिये. श्री गणेश उपासना कीजिये.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:27 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-mulank-5-new-year-2025-career-love-and-finance-horoscope-rashifal-numerology-prediction-ank-jyotish-know-remedies-in-hindi-8913185.html
