Home Lifestyle Health कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में होता है ये बड़ा अंतर, जान...

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में होता है ये बड़ा अंतर, जान लें दोनों के लक्षण

0



आगरा: सर्दियों में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक की घटनाएं आमतौर पर बढ़ जाती हैं. हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट लगते तो एक जैसे शब्द हैं और इसीलिए काफी लोगों को इन दोनों बीमारियों को लेकर कंफ्यूजन भी रहता है. अक्सर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट एक ही हैं लेकिन इन बीमारियों के लक्षण और इलाज दोनों अलग हैं. हालांकि, दोनों ही हृदय से जुड़ी जानलेवा समस्याएं हैं लेकिन इनके कारण और उपचार जुड़े हुए नही हैं बल्कि काफी अलग हैं. इस खबर में कार्डियो डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर और कार्डियो एक्सपर्ट के जरिए यही समझेंगे कि कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों में डिफरेंस क्या है?

क्या है कार्डियक अरेस्ट?
एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियो डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर बसंत कुमार गुप्ता बताते हैं कि दिल के दौरे को तकनीकी रूप से मायोकार्डियल इंफार्क्शन (एमआई) या कार्डियक अरेस्ट अटैक कहा जाता है. ये तब होता है जब दिल धड़कने में कोई रुकावट होती है. कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब हृदय अचानक काम करना बंद कर देता है. कार्डियक अरेस्ट में हृदय धड़कना बंद कर देता है और महत्वपूर्ण अंगों तक रक्त पंप करना बंद कर देता है. इस केस में मरीज की मृत्यु कुछ ही मिनट में हो जाती है.

ये हैं लक्षण
चक्कर आना, अस्पष्टीकृत सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, दौरे (आमतौर पर बाहों या पैरों में), एक घंटे पहले मतली या उल्टी महसूस होना इसके लक्षण हैं.

क्या होता है हार्ट अटैक?
बचपन से ही हर कोई धीरे-धीरे अपने खाने-पीने की चीजों से धमनियों में प्लाक जमा करता है. जब प्लाक इतना बढ़ जाता है कि  दिल जिन नसों के द्वारा पूरे शरीर में खून पंप करता है उन नसों में बीच में कहीं रुकावट आ जाती है, जिसे कोरोनरी धमनी रोग के रूप में जाना जाता है. इससे हृदय को दिल का दौरा पड़ने का खतरा हो जाता है. यह प्लाक धमनियों को संकीर्ण कर सकता है, जिससे हृदय में रक्त का प्रवाह धीमा या पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता है. यह धमनी के दूसरे हिस्से में रुकावट पैदा करके टूट भी सकता है. इसके बाद मरीज के सीने में तेज दर्द उठाता है और वह बेहोश हो जाता है इसे हार्ट अटैक कहते हैं.

ये हैं लक्षण
सीने में दबाव या दर्द, सांस लेने में कठिनाई, पसीना आना, सीने में जकड़न, कंधे, गर्दन, हाथ या जबड़े तक दर्द फैलना, मतली और उल्टी के साथ या उसके बिना सीने में जलन या अपच की शिकायत, अचानक चक्कर आना या कुछ समय के लिए बेहोश हो जाना आदि हार्ट अटैक के लक्षण हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cardiac-arrest-and-heart-attack-symptoms-and-difference-in-hindi-local18-8945829.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version