अल्मोड़ा: कैंसर दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है. 2020 में कैंसर से 1 करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इनमें सबसे अधिक है ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़े का कैंसर और पेट का कैंसर. यह कई लोगों को प्रभावित कर सकता है. कैंसर कोशिकाओं का देर से पता चलने से ट्रीटमेंट में भी देरी होती है और इससे मौत भी हो सकती है. ऐसा ही एक ब्रेन कैंसर है, जो इंसान के लिए खरतनाक है. इसलिए इसे शुरुआती चरण में ही पता लगाना बहुत जरूरी है. आइए कैंसर रोग विशेषज्ञ राहुल सिंह से जानते हैं इसके लक्षण और उपचार.
ब्रेन कैंसर के लक्षण और उपचार
ब्रेन कैंसर के लक्षण कई प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन सबसे सामान्य लक्षणों में सिरदर्द शामिल है, जो सुबह के समय अधिक महसूस होता है. अन्य लक्षणों में उल्टी आना, दृष्टि में कमी, चलने और बोलने में परेशानी, और शरीर के आधे हिस्से का शून्य हो जाना शामिल हैं. अगर ये लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ऐसे लोगों में भी दिखते हैं ब्रेन कैंसर के लक्षण
ब्रेन कैंसर महिलाओं में अधिक देखा जाता है और कई बार फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लोगों में भी ब्रेन कैंसर के लक्षण विकसित हो सकते हैं. इसका इलाज संभव है, और इसका मुख्य रूप से ट्यूमर के आकार और स्थान पर निर्भर करता है. ऑपरेशन के जरिए अगर ट्यूमर निकाला जा सके तो यह सबसे अच्छा होता है, अन्यथा रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी और अन्य चिकित्सा उपायों का सहारा लिया जाता है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 17:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-symptoms-and-treatment-of-brain-cancer-from-cancer-specialist-local18-8749168.html