Home Lifestyle Health क्या आपको मालूम है खुजलाना भी कम फायदेमंद नहीं? शोध में किया...

क्या आपको मालूम है खुजलाना भी कम फायदेमंद नहीं? शोध में किया गया दावा बैक्टीरिया स्टैफ हो जाता है कम

0


Last Updated:

चूहों पर हुई रिसर्च में पाया गया कि खुजली वाले दाने को खुजलाने से त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया कम हो जाते हैं. हालांकि, पुरानी खुजली से नुकसान भी हो सकता है.

क्या आप जानते हैं खुजलाना भी कम फायदेमंद नहीं? शोध में किया गया ये दावा

खुजलाने से त्वचा पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस की मात्रा घटती है.

हाइलाइट्स

  • चूहों पर रिसर्च में खुजलाने से बैक्टीरिया कम हुए.
  • खुजलाने से त्वचा पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस की मात्रा घटती है.
  • पुरानी खुजली से नुकसान भी हो सकता है.

त्वचा पर कहीं दाना निकल जाए या फिर मच्छर के काटने से उस जगह को रगड़ने का मन करे तो यह गलत नहीं है. ऐसा हाल ही में हुई एक रिसर्च दावा करती है. चूहों पर यह अध्ययन हुआ. पता चला कि जहां खुजली हो, वहां खुजलाने से त्वचा पर संभावित हानिकारक बैक्टीरिया की उपस्थिति कम हो जाती है.

वैसे खुजली वाले दाने को खुजलाना आम तौर पर किसी भी शख्स को अच्छा लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रगड़ने से हल्का दर्द होता है, जो मस्तिष्क को खुजली से दूर रखता है. दर्द मस्तिष्क को सेरोटोनिन (अच्छा महसूस कराने वाला हार्मोन) छोड़ने के लिए प्रेरित करता है. वहां रगड़ने से नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया कम हो जाते हैं.

एक नए अध्ययन से पता चलता है कि दाने को खुजलाने के अन्य लाभ भी हैं और वो नुकसान भी हैं जिनके बारे में आपकी मां ने आपको चेतावनी दी थी. पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में त्वचा विज्ञान और प्रतिरक्षा विज्ञान के प्रोफेसर और वरिष्ठ अध्ययन लेखक डॉ. डैनियल कपलान का रिसर्च पेपर हाल ही में साइंस जर्नल में छपा.

चूहों पर की गई स्टडी ने कई खुलासे किए. कुछ चूहों को उनके दाने को खुजलाने दिया गया. उनके कान सूज गए और न्यूट्रोफिल से भर गए, एक प्रकार की व्हाइट ब्लड सेल जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती है.

शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि खरोंचने से दर्द को महसूस करने वाले न्यूरॉन्स पदार्थ पी नामक रसायन छोड़ते हैं, जो मास्ट कोशिकाओं को सक्रिय करता है. मास्ट कोशिकाएं प्रतिरक्षा कोशिकाएं होती हैं जो एलर्जी का सामना करने पर रसायन छोड़ती हैं. रसायनों में हिस्टामाइन शामिल है, जो एलर्जी की प्रतिक्रिया के स्थान पर सूजन और लालिमा का कारण बनता है.

कपलान ने समझाया, “मास्ट कोशिकाएं सीधे एलर्जी द्वारा सक्रिय होती हैं, जो मामूली सूजन और खुजली को बढ़ाती हैं. खुजलाने से सब्सटेंस पी रिलीज होता है, जो मास्ट कोशिकाओं को सक्रिय करता है.”

सकारात्मक पक्ष पर, शोधकर्ताओं ने पाया कि मास्ट कोशिकाएं बैक्टीरिया और अन्य रोगजनकों से रक्षा करती हैं. आगे के प्रयोगों से पता चला कि खरोंचने से त्वचा पर स्टैफिलोकोकस ऑरियस की मात्रा कम हो जाती है. बैक्टीरिया, जिसे स्टैफ के नाम से भी जाना जाता है, त्वचा संक्रमण का सबसे आम कारण है और इससे फूड पॉइजनिंग, निमोनिया और हड्डियों में संक्रमण हो सकता है.

शोध के मुताबिक, “खुजलाने से स्टैफिलोकोकस ऑरियस से बचाव में मदद मिलती है, यह पता चलता है कि यह कुछ मामलों में फ़ायदेमंद हो सकता है। लेकिन जब खुजली पुरानी हो, तो नुकसान ज्यादा हो जाता है.”

homelifestyle

क्या आप जानते हैं खुजलाना भी कम फायदेमंद नहीं? शोध में किया गया ये दावा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scratching-itchy-bumps-may-have-benefits-research-reveals-that-staph-bacteria-are-reduced-9069338.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version