Home Lifestyle Health क्या टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं, स्टडी में चौंकाने वाला...

क्या टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, सबको पता होना चाहिए

0


Last Updated:

Can Hat Wearing Hair Loss: क्या टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं. क्या लोग इससे गंजे हो जाते हैं. कुछ स्टडी में इस तरह की बातें सामने आई हैं लेकिन इसकी हकीकत क्या है, इसके लिए एक्सपर्ट से जानें.

क्या टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

क्या कैप लगाने से गंजे हो जाते हैं लोग.

Can Hat Wearing Hair Loss: कुछ लोग फैशन में टोपी पहनते हैं तो कुछ लोग धूप से बचने के लिए टोपी लगाते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जो धार्मिक कारणों से कैप पहनते हैं वहीं खेल के दौरान भी लोग कैप पहनते हैं. चाहे किसी भी मकसद से हो लोग कभी-कभार कैप पहनते ही हैं. तो क्या कैप पहनने से लोग गंजे हो जाते हैं या सिर पर बाल झड़ने लगते हैं. कुछ अध्ययनों में ऐस दावा कर स्थिति को बिगाड़ दिया है. आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है. क्लीवलैंड क्लीनिक के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जॉन एंथनी ने इसके फायदे नुकसान के बारे में बताए हैं.

बाल गिरने के कारण क्या
डॉ. जॉन एंथनी ने बताया कि यह सवाल इसलिए सामने आया है क्योंकि एक स्टडी में 92 जुड़वे बच्चे पर अध्ययन किया गया था जिसमें पाया गया थि जो पुरुष रोज कैप पहनते थे उनमें कम बाल थे. एक अन्य अध्ययन में 98 जुड़वे लोगों पर अध्ययन किया गया जिसमें पाया गया कि कैप नहीं पहनने के कारण महिलाओं में कम बाल थे. इन्हीं अध्ययनों के बाद आशंका जताए जाने लगा कि हैट पहनने के कारण बाल झड़ने लगते हैं और यह गंजापन का भी कारण हो सकता है. डॉ. एंथनी ने कहा कि पहले यह जानना जरूरी है कि बालों को झड़ने के कारण क्या-क्या हैं. मर्द और महिलाओं में बालों के कम होने के अलग-अलग कारण होते हैं. इसके लिए जीन, लिंग, उम्र, हार्मोन, मेडिकल कंडीशन, न्यूट्रिशन आदि.

तो क्या रोज कैप पहनना नुकसानदेह है
डॉ. जॉन एंथनी ने बताया कि हालांकि इस बारे में साइंस क्लीयर नहीं है. कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है कि इससे नुकसान होता है या नहीं लेकिन सैद्धांतिक बातों पर ध्यान जरूरी है. वास्तव में जब आप कैप पहनते हैं तो यह सिर पर दबाव डालता है जिससे स्कैल्प के टाइट होने का खतरा रहता है. इससे स्कैल्प में इंफ्लामेशन हो सकता और खुजली की समस्या हो सकती है. वहीं यदि आप टाइट कैप पहनते हैं तो वह और भी ज्यादा खतरा है. डॉ. एंथनी ने बताया कि इस बात की आशंका है कि यदि आप टाइट कैप पहनते हैं तो इससे सिर बंध जाएगा और इससे ब्लड फ्लो भी कम हो जाएगा जिसके कारण हेयर फॉलिकल्स कमजोर होंगे और इससे बाल भी झड़ने लगेंगे. हालांकि यह हेयर लॉस टेंपररी होगा और जब आप कैप हटा लेंगे तो फिर से सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन यदि आप रेगुलर कैप पहनते हैं तो इससे स्थायी नुकसान हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि कैप ज्यादा देर तक न पहनें और जब जरूरत हो तभी पहनें. हालांकि अब तक यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं हुआ है कि टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 15 पुश अप्स रोज लगा लें, ऐसा कमाल होगा कि खुद ही हो जाएंगे हैरान,स्टील जैसी पावरफुल हो जाएगी बॉडी की कोर क्षमता

इसे भी पढ़ें-बहुत हो चुके इधर-उधर के नुस्खे, वजन कम करने के लिए सच में ठान चुके हैं तो 7 चीजों को खाना शुरू कर दें

homelifestyle

क्या टोपी पहनने से बाल झड़ने लगते हैं, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-wearing-hat-cause-of-hair-loss-scientist-explain-the-truth-9149569.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version