Home Lifestyle Health क्या पुरानी मरीज भी एम्स के हेल्थ कैंप में करा सकती हैं...

क्या पुरानी मरीज भी एम्स के हेल्थ कैंप में करा सकती हैं इलाज? अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी या नहीं health camp for women in aiims new delhi till gandhi jayanti

0


Last Updated:

स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त पर‍िवार के तहत एम्‍स नई द‍िल्‍ली में लगाए गए मेगा हेल्‍थ कैंप में पुरानी मरीज भी न केवल द‍िखा सकती हैं, बल्‍क‍ि सामान्‍य द‍िनों में जांचों के लिए मिलने वाली वेटिंग से भी मुक्‍त‍ि पा सकती हैं और इस कैंप में जांचें करा सकती हैं.

क्या पुरानी मरीज भी एम्स के हेल्थ कैंप में करा सकती हैं इलाज?एम्‍स में 2 अक्‍टूबर तक मह‍िलाओं के लिए हेल्‍थ कैंप लगा है, यहां सभी प्रकार का इलाज किया जा रहा है.

Health Camp in AIIMS delhi for Women: एम्स नई दिल्ली में स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त पर‍िवार अभ‍ियान के तहत महिलाओं और बच्चों के लिए लगाए गए मेगा हेल्थ कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं इलाज कराने के लिए पहुंच रही हैं. फ्री इलाज के साथ ही बिना किसी रजिस्ट्रेशन या अस्पताल का कार्ड बनवाने की बाध्यता के मिल रहे इलाज के चलते कैंप में आना महिलाओं को राहत भरा लग रहा है.इन महिलाओं की न केवल स्क्रीनिंग की जा रही है बल्कि सभी प्रकार की लैब जांचों से लेकर इलाज तक फटाफट किया जा रहा है. हालांकि कैंप को लेकर कुछ महिलाओं का ये भी सवाल है कि क्या एम्स में पहले से इलाज करा रही महिलाएं भी इस कैंप में आकर दिखा सकती हैं? क्या इसके लिए उन्हें अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी या नहीं?

इस बारे में एम्स की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान ने बताया कि यह कैंप पूरी तरह महिलाओं के इलाज के लिए लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली सहित एम्स के 3 अन्य आउटरीच सेंटर्स एनसीआई झज्जर, एम्स के सेंटर बल्लभगढ़ और त्रिलोकपुरी सेंटर पर इलाज दिया जा रहा है. यहां सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक महिलाएं आकर खुद को रजिस्टर कर डॉक्टर को दिखा सकती हैं. इसके लिए महिलाओं को एम्स में सामान्य दिनों की तरह लाइन में लगकर इलाज नहीं कराना होगा.

डॉ. मदान ने बताया कि इस कैंप में सिर्फ पहले से एम्स में इलाज करा रही महिलाएं भी आ सकती हैं. अगर उन्हें जांचें करानी हैं तो वे भी इस कैंप में तुरंत की जाएंगी और उन्हें लैब टेस्ट कराने के लिए लंबी वेटिंग नहीं झेलनी पड़ेगी. वे यहां सीधे आकर अपने पुराने कार्ड और रिपोर्ट्स लाकर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकती हैं. यहां गायनी से लेकर कैंसर स्क्रीनिंग तक की सुविधा है.उन्होंने बताया कि यहां जांच के लिए इंतजार नहीं करना है लेकिन रिपोर्ट्स आने में जो टाइम सामान्य दिनों में लगता है, वह यहां भी लगेगा.

बता दें कि एम्स के गेट नंबर 3 के पास बने धानुका हॉल में महिलाओं के लिए यह मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया है. यहां महिलाएं अपनी सभी बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे एम्स के एक्सपर्ट डॉक्टरों से ले सकती हैं. इस कैंप का रेस्पॉन्स भी काफी अच्छा आ रहा है, क्योंकि यहां रोजाना सैकड़ों महिलाएं इलाज लेने आ रही हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या पुरानी मरीज भी एम्स के हेल्थ कैंप में करा सकती हैं इलाज?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-old-patients-can-get-treatment-in-mega-health-camp-for-women-in-aiims-delhi-during-swasth-nari-sashakt-parivar-abhiyan-ws-kl-9658476.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version