Home Lifestyle Health क्या सच में खतरनाक है शराब और बीयर का कॉकटेल? पीने से...

क्या सच में खतरनाक है शराब और बीयर का कॉकटेल? पीने से सीधे दिमाग पर पड़ता है असर Does a cocktail of alcohol and beer really attack the brain? Know the right and wrong from experts

0


झारखंड.  युवाओं में शराब और बीयर का कॉकटेल बनाकर पीने का ट्रेंड बढ़ रहा है. शराब के शौकीन लगातार इस पर नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. चाहे वह अंग्रेजी के साथ बीयर की कॉकटेल हो या फिर देसी के साथ अंग्रेजी का अनोखा मिश्रण. क्या आपको पता है कि यह दिमाग पर गंभीर असर डालता है?

हैल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और बीयर के मिश्रण से आपका शरीर और दिमाग दोनों पर बुरा असर पड़ सकता है. खासकर, मस्तिष्क के लिए यह मिश्रण खतरनाक साबित हो सकता है. एक्सपर्ट ने इसके पीछे की सच्चाई को आसान भाषा में समझाया है.

 कैसे काम करता है कॉकटेल
गोड्डा के हेल्थ एक्सपट्र्स डॉक्टर जेपी भगत ने लोकेल18 को जानकारी देते हुए बताया कि शराब और बीयर में मौजूद अल्कोहल अलग-अलग तरीके से शरीर और दिमाग पर असर डालती हैं. जब दोनों को एक साथ मिलाया जाता है, तो यह शरीर पर दोहरी चोट की तरह काम करती है. शराब और बीयर की कॉकटेल आपके दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है, जो मस्तिष्क की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं, यह असर कुछ खास तरीकों से देखा जा सकता है.

शराब और बीयर मिलाने से मस्तिष्क की सोचने और निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है. इससे आपके निर्णय गलत हो सकते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. इस कॉकटेल से स्मृति कमजोर हो सकती है और आप ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं. लगातार इसका सेवन करने से दीर्घकालिक स्मृति हानि भी हो सकती है.

अनिद्रा और मूड स्विंग्स
शराब और बीयर का मिश्रण नींद पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है. इससे अनिद्रा और मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. लंबे समय तक सेवन करने पर यह मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है.

क्या हैं इसके गंभीर प्रभाव
शराब और बीयर के कॉकटेल का नियमित सेवन मस्तिष्क पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके कुछ गंभीर परिणाम निम्न हो सकते हैं. अल्कोहल का अत्यधिक सेवन न्यूरॉन्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे दिमाग की क्षमता और कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इससे व्यक्तित्व में बदलाव, चिड़चिड़ापन, और मानसिक बीमारियां हो सकती हैं.

डिप्रेशन और एंग्जाइटी: नियमित तौर पर कॉकटेल का सेवन करने से डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. अल्कोहल से मस्तिष्क के सेरोटोनिन और डोपामाइन के स्तर में असंतुलन हो जाता है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है.

अल्कोहल पॉइजनिंग का खतरा: एक ही समय में शराब और बीयर पीने से अल्कोहल पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है, जो जानलेवा हो सकता है. शरीर में अल्कोहल का अत्यधिक स्तर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-alcohol-and-beer-cocktail-impact-on-brain-know-from-experts-local18-8732681.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version