Home Lifestyle Health क्या है सिकल सेल एनीमिया? इस बीमारी में बार-बार महसूस होती है...

क्या है सिकल सेल एनीमिया? इस बीमारी में बार-बार महसूस होती है दर्द-थकावट, जानें कैसे होता है इलाज  

0



Sickle Cell Anemia: आजकल लोग अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे हैं. बीमारी के बारे में पता चलते ही अपना इलाज करवाते हैं. दवाइयां खाते हैं. लेकिन कुछ बीमारियां अभी भी ऐसी हैं, जिनका इलाज दुनिया नहीं खोज पाई है. सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) भी ऐसी ही एक बीमारी है.

लोकल18 की टीम ने इस बीमारी के बारे में दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेज की डॉक्टर मीनू बाजपेयी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो हर साल करीब 3 लाख से अधिक बच्चे हीमोग्लोबिन रोग के गंभीर रूपों के साथ पैदा होते हैं, जिसमें थैलेसीमिया और सिकल सेल बीमारी शामिल है.

क्या है सिकल सेल एनीमिया?
सिकल सेल एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है, जो रेड ब्लड सेल्स को प्रभावित करता है. स्वस्थ रेड ब्लड सेल्स गोल और लचीली होते हैं, जो शरीर के सभी हिस्सों तक ऑक्सीजन को पहुंचाने में मदद करते हैं. जबकि सिकल सेल रोग के दौरान ये रेड ब्लड सेल्स क्रिसेंट शेप के आकार के और कठोर हो जाते हैं. सिकल सेल डिसऑर्डर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रेड ब्लड सेल की कमी होने की वजह से शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन ठीक तरह से नहीं पहुंच पाता है. इससे व्यक्ति को दर्द, थकान, संक्रमण के साथ कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

सिकल सेल बीमारी के लक्षण
सिकल सेल रोग का सबसे आम लक्षण है हड्डियों, मांसपेशियों,पेट या पीठ में अचानक तेज दर्द महसूस होना. लोगों को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होना. सिकल सेल रोग रेड ब्लड सेल्स को नष्ट कर देता है, जिससे एनीमिया रोग होता है. इससे पीड़ित व्यक्ति को त्वचा में पीलापन, सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की समस्या हो सकती है. सिकल सेल रोग वाले लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है. हाथों और पैरों में सूजन आती है और प्यूबर्टी या प्रौढ़ता आने में देरी होती है.

इसे भी पढ़ें – सर्दियों में रोज सुबह खाएं ये चीज…मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे, आयरन-कैल्शियम की कभी नहीं होगी कमी!

सिकल सेल बीमारी के उपाय
सिकल सेल रोग एक जेनेटिक बीमारी होने की वजह से पूरी तरह से ठीक नहीं की जा सकती है. इस बीमारी की गिरफ्त में आने वाले बच्चे को जन्म के तुरंत बाद वैक्सीन दी जाती है. परिवार में सिकल सेल रोग का इतिहास होने पर आप जेनेटिक टेस्ट करवा सकते हैं. इसके अलावा इस बीमारी के इलाज में एंटीबायोटिक्स, इंट्रावीनस फ्लूइड, नियमित रूप से खून चढ़ाना और कई बार सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है. इस बीमारी की उचित देखरेख की जाए तो सिकल सेल रोग को मैनेज किया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-sickle-cell-anemia-symptoms-causes-treatment-by-doctor-local18-8871016.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version