Home Lifestyle Health क्या होते हैं लिवर कैंसर के लक्षण, कैसे होता है बचाव? कैंसर...

क्या होते हैं लिवर कैंसर के लक्षण, कैसे होता है बचाव? कैंसर रोग विशेषज्ञ से जानिए सारे सवालों के जवाब

0


अल्मोड़ा: आजकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. कैंसर से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं. कैंसर के कई अलग-अलग प्रकार और लक्षण होते हैं. आज हम बात करेंगे लिवर कैंसर के लक्षणों की. अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह ने इस विषय पर Bharat.one से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि लिवर कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीमारी में पेट से जुड़ी समस्याएं और जौंडिस जैसे लक्षण आमतौर पर देखे जाते हैं.

लिवर कैंसर के मुख्य लक्षण क्या हैं?
डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि लिवर कैंसर, जिसे मेडिकल भाषा में हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (Hepatocellular Carcinoma) कहा जाता है, इसके कई लक्षण होते हैं. इसमें सबसे प्रमुख लक्षण पेट में सूजन या मांस बढ़ना होता है, जिससे चलने में परेशानी होती है. इसके अलावा, वजन में अचानक गिरावट, भूख कम लगना और जौंडिस (पीलिया) जैसे लक्षण भी लिवर कैंसर की पहचान हो सकते हैं.

लिवर कैंसर से बचाव के उपाय
बचाव के तरीकों पर बात करते हुए डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि लाइफस्टाइल में सुधार लाना बेहद जरूरी है. सबसे पहले शराब का सेवन पूरी तरह से बंद करना चाहिए. साथ ही, बचपन में हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना बेहद जरूरी है. रोज़मर्रा के जीवन में खानपान पर ध्यान देना और नियमित रूप से व्यायाम करना भी लिवर कैंसर से बचाव के लिए फायदेमंद होता है. डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि लिवर कैंसर पुरुषों में अधिक देखा जाता है, खासकर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में. अगर किसी को भी ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

ठीक हुए हैं कई मरीज
जो लोग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं, तो उन्हें ये जरूर जान लेने चाहिए कि आज के समय में कैंसर के कई तरीके के इलाज हैं. ऐसे कई गंभीर पेशेंट्स भी रहे हैं, जिन्होंने इस बीमारी से लड़ाई करके, खुद को स्वस्थ होकर बाहर निकाला है. वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. ऐसे में किसी को भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-are-the-symptoms-of-liver-cancer-know-its-remedies-from-doctor-cancer-patient-local18-8737572.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version